ज्वेलर्स को झांसे में लेकर घर बुलाए, आरोपियों ने पीट कर की हत्या
कर्ज वापस करने के लिए हबीबुल्लाह ने अपने पत्नी जुबेदा, बेटा शहजाद और दोस्तों संग मिलकर ज्वेलर्स सुनील वर्मा के हत्या का प्लान बनाया। बेटे शहजाद ने अपने तीन दोस्तों इरशाद, दिनेश कुमार, राहुल को पैसे देने का लालच दिखा कर इस साजिश में शामिल किया। तय प्लान के मुताबिक हबीबुल्लाह ने सुनील वर्मा को पुराने घर पर हार खरीदने के बहाने बुलाया और खुद जुबैदा के साथ पैसे लाने के बहाने घर से चला गया। इस दौरान शहजाद और उसके तीन साथियों ने लोहे की पाइप से सुनील वर्मा के सिर पर वार कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने सुनील के पास मौजूद सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और जमीन पर गिरे खून को पानी से धो दिया।
हत्या का राज दफन करने के लिए लाश को फूंका, खुलासे पर टीम को मिला नगद इनाम
ज्वेलर्स की हत्या के बाद आरोपियों ने सुनील वर्मा के शव को बोरे में भरकर बाइक से परसोहिया गांव के सीवान में फेंक दिया और राज छुपाने के लिए उन्होंने शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने हत्यारों के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस, मृतक की बाइक और करीब सवा दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। SP सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन ने बताया कि हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।