scriptबहन के कर्ज में डूबे आरोपी का कबूलनामा…ज्वेलर्स की हत्या की साजिश परिवार और दोस्तों संग रचा था , छह गिरफ्तार | Patrika News
सिद्धार्थनगर

बहन के कर्ज में डूबे आरोपी का कबूलनामा…ज्वेलर्स की हत्या की साजिश परिवार और दोस्तों संग रचा था , छह गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन जानकारी देते हुए बताया कि सर्राफा सुनील की हत्या आभूषण हड़पने के लिए किया गया था। हबीबुल्ला पर हत्या का आरोप लगा था। उसने प्लान बनाकर के वारदात को अंजाम दिया था। उसकी पत्नी वह उसे पहले पकड़ा गया। इसके साथ ही भागते समय मुठभेड़ में चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सिद्धार्थनगरApr 08, 2025 / 08:03 pm

anoop shukla

सिद्धार्थनगर में स्वर्ण व्यवसायी सुनील वर्मा की हत्या कर लाश जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को घर दबोचा, बाद में पुलिस की सख्ती देख इनकी निशानदेही पर बाकी तीन आरोपी दबोच लिए गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुख्य हत्यारोपी हबीबुल्लाह ने अपनी बहन से सोने का हार लिया था जिसकी वापसी के लिए बहन बराबर दबाव बना रही थी।
यह भी पढ़ें

Fatehpur Triple Murder: सिर्फ इतनी सी बात के लिए खौफनाक वारदात, बाप- बेटा और भाई को गोलियों से भूना

ज्वेलर्स को झांसे में लेकर घर बुलाए, आरोपियों ने पीट कर की हत्या

कर्ज वापस करने के लिए हबीबुल्लाह ने अपने पत्नी जुबेदा, बेटा शहजाद और दोस्तों संग मिलकर ज्वेलर्स सुनील वर्मा के हत्या का प्लान बनाया। बेटे शहजाद ने अपने तीन दोस्तों इरशाद, दिनेश कुमार, राहुल को पैसे देने का लालच दिखा कर इस साजिश में शामिल किया। तय प्लान के मुताबिक हबीबुल्लाह ने सुनील वर्मा को पुराने घर पर हार खरीदने के बहाने बुलाया और खुद जुबैदा के साथ पैसे लाने के बहाने घर से चला गया। इस दौरान शहजाद और उसके तीन साथियों ने लोहे की पाइप से सुनील वर्मा के सिर पर वार कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने सुनील के पास मौजूद सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और जमीन पर गिरे खून को पानी से धो दिया।

हत्या का राज दफन करने के लिए लाश को फूंका, खुलासे पर टीम को मिला नगद इनाम

ज्वेलर्स की हत्या के बाद आरोपियों ने सुनील वर्मा के शव को बोरे में भरकर बाइक से परसोहिया गांव के सीवान में फेंक दिया और राज छुपाने के लिए उन्होंने शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने हत्यारों के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस, मृतक की बाइक और करीब सवा दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। SP सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन ने बताया कि हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Hindi News / Sidharthnagar / बहन के कर्ज में डूबे आरोपी का कबूलनामा…ज्वेलर्स की हत्या की साजिश परिवार और दोस्तों संग रचा था , छह गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो