DIG बस्ती के निरीक्षण में सामने आई लापरवाही
जानकारी के मुताबिक DIG दिनेश कुमार पी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर गुरुवार को मोहाना थाने और शुक्रवार को बांसी कोतवाली और पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कई कमियां उनके सामने आई, जिनमें थानों की कार्यप्रणाली और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की जानकारी में पुलिसकर्मियों की लापरवाही देखने को मिली।
नहीं थी अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी
बताया जा रहा है कि मोहाना थाने में निरीक्षण के दौरान तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के बारे में सवाल किए गए, लेकिन वह सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बांसी कोतवाली में भी तैनात उपनिरीक्षक जियाउल्लाह अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के अपराधों और संख्या की जानकारी देने में असफल रहे। DIG ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
SP सिद्धार्थनगर ने की बड़ी कारवाई
वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने मोहाना थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, बांसी कोतवाली के उपनिरीक्षक जियाउल्लाह और RI बीएन गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मियों को आंतरिक कारणों के कारण सस्पेंड किया गया है। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है वहीं इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में काफी हड़कंप मचा हुआ है।