पूर्व सांसद अजय प्रताप सिंह ने ये कहा..
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा छोड़कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हो गए थे और सीधी लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी भी थे। फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने के साथ उन्होंने लिखा है- ‘छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में एक कथित पाखंडी बागेश्वर महाराज विराजमान हैं उनके कथित चमत्कार और पाखंड को दुनिया आए दिन देखती है ,यह वही महाराज हैं जो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते है।हिंदू राष्ट्र यानि की यहां चमार भी रहेंगे कुम्हार भी रहेंगे, गोंड भी होंगे,कोल भी होंगे पनिका भी होंगे तमाम अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासी जातियां होंगी और उनके साथ उसी तरह का छुआछूत का भेदभाव जारी रहेगा और ब्राह्मण वाद की सर्वोच्चता कायम रहेगी,ये ऐसे राष्ट्र के हिमायती हैं। यह वही बागेश्वर महाराज हैं जिन्होंने हाल ही में कुंभ में भगदड़ के कारण अनेक लोगों के मृत्यु के संदर्भ में कहा था की उन्हें मोक्ष प्राप्त हो गया है।
बेटी की शादी के पैसे लेकर भागी मां..अब प्रेमी संग बसाएगी घर
अजय प्रताप सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे लिखा है- ये वही बागेश्वर महाराज हैं जिन्होंने हीरा सिंह मरकाम पर यह आरोप लगाया है की दादा ने जो गोंडी सभ्यता,संस्कृति और स्वाभिमान रीति रिवाज परंपरा को लेकर जनजाति समाज में जो जनजागरण किया है उसके लिए उन्हें विदेशों से धन प्राप्त होता है और राष्ट्र विरोधी ताकतों का साथ मिलता है, मैं बागेश्वर महाराज की कड़ी निंदा और भर्त्सना करता हूं और उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनके पास ऐसा कोई प्रमाण है जिसके माध्यम से वो आरोप लगा रहे हैं कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को विदेशी फंडिंग हो रही है तो अपनी प्रिय भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिनके वो आंखों के तारे है उनसे जांच करायें और कठोर कार्रवाई करें। अगर उनके पास कोई प्रमाण नहीं है तो मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वो नाक रगड़कर इस आंदोलन के सभी कार्यकर्ताओं से और स्वर्गीय दादा हीरा सिंह मारकाम से माफ़ी मांगे। मैं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त कार्यकर्ता और समर्थकों से भी आग्रह करना चाहता हूँ की ऐसे महाराज जो हिंदू राष्ट्र के नाम पर ब्राह्मणवाद को इस देश में थोपना चाहते हैं उनकी कड़ी निंदा एवं सार्वजनिक बहिष्कार करें।