चोरी के लिए रोकी लिफ्ट
चोरी के संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में भी कैद मिले हैं। दोनों दोपहर 12:03 बजे बाइक से रेजीडेंसी में आते व लिफ्ट से छठी मंजिल पर पहुंचते दिखे। जहां लिफ्ट रोककर वारदात को अंजाम देकर दोनों सीढ़ियों से नीचे उतरे। दोपहर 1:40 बजे गार्ड के सामने से ही रजीडेंसी के बाहर निकले। संदिग्धों में से एक ने हेलमेट व दूसरे ने सिर पर टोपी लगा रखी थी।यहां भी चोरी
इधर, डोलियों का बास स्थित देवकृपा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 में भी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित लोकेश ने कोतवाली में रिपोर्ट देकर फ्लैट से गहने सहित अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दी है।