वीडियो आया सामने
वारदात को वीडियो भी सामने आया है। उसमें अमित राजू का सिर दीवार से भिड़ाते हुए और उसके बाद उसे घर में अंदर ले जाते दिख रहा है। बाद में वह उसे घसीटकर बाहर लाते व दरवाजे को बंद कर जाता हुआ भी दिख रहा है। पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही होगा।
बहस से शुरु हुआ विवाद
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार राजू बाइक से अमित के घर गया था। तभी राजू भी वहां आया। कमरे का ताला खोलकर अमित उसे साथ अंदर ले गया। करीब 10 मिनट बाद दोनों बाहर आकर बहस करने लगे। इसी बीच राजू ने अमित को उंगली दिखाई तो गुस्साए अमित ने मारपीट शुरू कर दी। मुक्के मारते हुए उसने राजू को बाइक पर गिरा दिया और बाल पकड़कर दीवार पर उसका सिर मारने लगा। बाद में उसे अंदर ले जाकर वापस घसीटते हुए बाहर लाया।
परिवार का इकलौता बेटा था राजू
भारणी निवासी राजू परिवार का इकलौता बेटा था। एक साल पहले पिता के निधन के बाद वह अपनी मां के साथ रह रहा था। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।