scriptसीएम के दौरे से पहले एसपी ने दिखाई मुस्तैदी, तत्काल एएसआई व दो कांस्टेबल सस्पेंड | Patrika News
सीकर

सीएम के दौरे से पहले एसपी ने दिखाई मुस्तैदी, तत्काल एएसआई व दो कांस्टेबल सस्पेंड

– पुलिस की कस्टडी में हिस्ट्रीशीटर कोर्ट परिसर में कर रहा था बात, वीडियो हुआ वायरल, हरकत में एसपी
हिस्ट्रीशीटर मनोज महला को छोड़कर अन्य बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं।

सीकरApr 17, 2025 / 11:50 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक इनामी बदमाश पुलिस कस्टडी में ही मोबाइल पर पौन घंटे तक बात करता रहा। हिस्ट्रीशीटर के मोबाइल पर बात करने का वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले फोटो वीडियो के वायरल होते ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसपी भुवन भूषण यादव ने तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए लापरवाही बरतने पर एक एएसआई व दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीओ सिटी प्रशांत किरण को सौंपी है।
पुलिस ने हाल ही में आरके गु्रप 0056 के सरगना हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के गुर्गे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर मनोज महला को पकड़ा था। गुरुवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी। इसके लिए उसे कोर्ट में लाया गया। जहां कोर्ट परिसर में ही वह दादिया थाना के एएसआई व दो कांस्टेबलों के सामने पौन घंटे तक मोबाइल पर बात करता रहा। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर एसपी तक पहुंचा दिया। एसपी भूषण यादव ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई रोहिताश्व कुमार व दोनों कांस्टेबल संदीप कुमार व किशोर कुमार को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि उक्त इनामी बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद पांच दिन तक अपने घर पर ही था लेकिन दादिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ा था।
एएसआई व कांस्टेबल आपस में बातचीत करने में मशगूल थे-

दादिया थाना के एएसआई रोहिताश्व कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार व किशोर कुमार इनामी बदमाश हिस्ट्रशीटर मनोज महला को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद 17 अप्रैल को न्यायालय में लेकर गए थे। न्यायालय परिसर में हिस्ट्रशीटर मनोज महला को पुलिस के सामने किसी ने मोबाइल दिया, जिस पर आरोपी ने पुलिस के सामने करीब पौन घंटे तक बात की। एएसआई व दोनों कांस्टेबल किसी से बात करने में मशगूल थे और आरोपी लगातार बेझिझक कुर्सी पर बैठकर मोबाइल पर बातें कर रहा था। इस घटनाक्रम को सब अधिवक्ता व अन्य लोग देख रहे थे। कुछ लोगों ने हिस्ट्रशीटर के मोबाइल पर लंबी बात करने पर फोटो व वीडियो बना लिए।
यह था मामला-

आरके गु्रप 0056 के सरगना हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा, हिस्ट्रीशीटर मनोज महला व इनकी गैंग के गुर्गों ने 25 नवंबर 2024 को गुमाना का बास में शादी समारोह से कार में लौट रहे सुरेश कुमार मुंवाल व उसके दोस्त पर जानलेवा हमला किया था। सुरेश पर फायरिंग कर सरियों, रॉड से उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे। पीड़ित श्रवण कुमार भादवासी ने दूसरे ही दिन आरोपियों के खिलाफ दादिया थाना में मामला दर्ज करवाया था। सीओ सिटी प्रशांत किरण के नेतृत्व में गठित टीम ने डीएसटी टीम, उद्योग नगर थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर मनोज महला पुत्र सुमेर जाट निवासी बलरिया मुकुंदगढ़ को साढ़े चार महीने बाद 12 अप्रैल को मुरलीपुरा, जयपुर से गिरफ्तार किया था। मनोज महला झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना का हिस्ट्रशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, जमीनों पर कब्जे, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित अन्य संगीन 11 मामले दर्ज हैं। आरोपी विवादित जमीनों पर कब्जे करने व गरीब परिवारों की जमीनों को ओने-पौने दाम में खरीद कर पीड़ितों को खदेड़ने का काम करते हैं। आरोपी ने हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में फरारी काटी थी। एसपी ने 08 जनवरी को हिस्ट्रशीटर रविंद्र कटेवा पर 25 हजार व विकास बाटड़, संदीप गिल, रोहित कुमार, मनोज महला और सोनू ढाका पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इनमें से हिस्ट्रीशीटर मनोज महला को छोड़कर अन्य बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं।
लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को तुरंत किया सस्पेंड-

जैसे ही मेरे संज्ञान में हिस्ट्रीशीटर मनोज महला के मोबाइल पर बात करने का घटनाक्रम की बात आई तो मैंने तुरंत प्रभाव से एक एएसआई रोहिताश कुमार व दोनों कांस्टेबल संदीप कुमार व किशोर कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उक्त मामले की जांच सीओ सिटी प्रशांत किरण को दी गई है। ऐसी लापरवाही कदापी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भुवन भूषण यादव, पुलिस अधीक्षक, सीकर

मामले में सस्पेंड हुए एएसआई रोहिताश्व कुमार का कहना है कि आरोपी मनोज महला ने उन्हें कहा था कि उसे वकील से बात करनी है। ऐसे में वहां मौजूद पुलिस ने किसी आदमी के फोन से मनोज की उसके वकील से बात करवाई थी।

Hindi News / Sikar / सीएम के दौरे से पहले एसपी ने दिखाई मुस्तैदी, तत्काल एएसआई व दो कांस्टेबल सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो