scriptगूगल मैप के चक्कर में कार चालक ने लगाया ब्रेक, ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन कारें भिड़ीं, एयरबैग से बची 5 की जान | Car and trailer collide on National Highway-52 near Ringas in Rajasthan | Patrika News
सीकर

गूगल मैप के चक्कर में कार चालक ने लगाया ब्रेक, ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन कारें भिड़ीं, एयरबैग से बची 5 की जान

राजस्थान में रींगस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक कार ने ब्रेक लगाया तो ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, डिवाइडर के दूसरी ओर जा दो कारों से भिड़ी

सीकरApr 27, 2025 / 08:34 pm

Rakesh Mishra

sikar road accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान में रींगस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के लाखनी मोड़ पर एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उसके पीछे तेज गति से चल रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही दो कारों से भिड़ गई।
हादसे में तीनों कारों में सवार सात लोगों में से पांच लोग दो कारों के एयरबैग खुलने से बच गए। वहीं ट्रेलर चालक व खलासी घटना को देखकर मौका पाकर भाग छूटे। रींगस थाना पुलिस ने क्रेन से वाहनों को साइड में करवा यातायात सुचारू करवाया। अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। रींगस थानाधिकारी सुरेश देवंदा व एएसआई सीताराम जाट ने बताया कि रविवाद को लाखनी मोड़ पर एक सड़क हादसा हुआ।

श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे

एनएच-11 पर एक कार आ रही थी। कार में प्रेम सिंह व उसका साथी निवासी फाजिल्का पंजाब से खाटूश्यामजी, श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे। वे कार को गूगल मैप के अनुसार चला रहे थे। खाटू जाने के लिए लाखनी मोड़ से टर्न लेने वाली थी, लेकिन करीब 20 फीट आगे निकल गई। इसके बाद रास्ता पीछे छूटने का पता चलने पर कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरी तरफ दो कारों से टकरा गई।
यह वीडियो भी देखें

पंजाब नंबर की गाड़ी से जयपुर की ओर से आ रही गाड़ी को जोरदार टक्कर लगी। वहीं एक अन्य कार भी भिड़ गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। कार में सवार आरएएस अधिकारी राकेश गढ़वाल निवासी झुंझुनूं व उनके चालक शंकर लाल मीणा निवासी लालसोट, दौसा भी घायल हो गए। जिन्हें रींगस में उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों कारों व ट्रेलर को एनएच-11 से हटा रास्ता सुचारू करवाया और वाहनों को रींगस थाना में खड़ा कर दिया।

Hindi News / Sikar / गूगल मैप के चक्कर में कार चालक ने लगाया ब्रेक, ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन कारें भिड़ीं, एयरबैग से बची 5 की जान

ट्रेंडिंग वीडियो