धर्मशालाओं पर रहेगी नजर
कलक्टर ने इस दौरान धर्मशालाओं व होटलों की भी खास निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस संबंध में खाटूश्यामजी की धर्मशालाओं व होटलों की खासतौर पर सघन मॉनिटरिंग की बात कही।
एसपी ने दिए पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक भुवनभूषण यादव ने जिले में शान्ति व्यवस्था के लिए जिले में नाकाबंदी और पुलिस गस्तों को मजबूत करने व बढ़ाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन भीड़भाड़ वाले अन्य संवेदनशील स्थानों पर कड़ाई से निगरानी रखते हुए पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रखे। तनावपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त जाप्ता लगाएं। उन्होंने समाज के धर्म गुरुओं व मौजीज लोगों से संवाद कायम रखने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।