राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल से 10 सवाल पूछते हुए लिखा कि वीरों, शहीदों और संतो की पावन धरा शेखावाटी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का हार्दिक अभिनंदन। भाजपा सरकार के डेढ़ साल में मुख्यमंत्री जी.. देवदर्शन और स्वयंभू भागीरथ बनकर आभार प्राप्त के बाद अब स्वागत यात्राओं पर निकल पड़े हैं।
मुख्यमंत्री जी.. स्वागत स्वयं का नहीं, सुशासन की सौगात देकर जनता का कीजिए। आज आप शेखावाटी पधारे हैं, तो यहां कि जनता अपने मुखिया से कुछ सवाल पूछना चाहती है, जिनका वादा भाजपा ने चुनावों के दौरान किया था। अपेक्षा है कि जनता के इन सवालों का जवाब आप जरूर देंगे।
1. जनभावना के विरुद्ध आपने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त क्यों किया? 2. आम सहमति के बिना पंचायतों एवं नगरपालिका के वार्ड़ों का पुर्नगठन क्यों किया जा रहा है? ग्रामवासियों की आपत्ति तो नजरअंदाज करके परिसीमन में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर पुनर्सीमांकन के पीछे क्या षड्यंत्र है? क्या यह राजनीतिक द्वेष और दुर्भावना की मंशा से किया जा रहा है?
3. भीलवाड़ा और पाली जैसे जिलों को नगर निगम घोषित करने वाली भाजपा सरकार ने सीकर की जनता के साथ अन्याय क्यों किया? मुख्यमंत्री जी को बताना चाहिए कि उन्होंने सीकर को नगर निगम के दर्जे से क्यों वंचित रखा?
4. यमुना जल समझौते में शेखावाटी की जनता को कब और कितना पानी मिलेगा? समझौते में हरियाणा के सामने समर्पण करके यहां की जनता को धोखा क्यों दिया? कांग्रेस सरकार के समय कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में 7 हजार करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बावजूद जनता को पानी क्यों नहीं मिल रहा है?
5. बाबा खाटूश्याम जी के मंदिर कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा के बावजूद काम शुरू क्यों नहीं हुआ? बाबा के दरबार की भव्यता में लगने वाला पैसा रोककर आस्था पर चोट कौन कर रहा है? जीण माताजी के मंदिर में प्रशासन की गुंड़ागर्दी और पुजारियों से मारपीट की शर्मनाक घटना के बावजूद दोषियों को क्यों बचाया गया? संभवत: पहली बार आमजन के लिए मंदिर के कपाट बंद हुए। मुख्यमंत्री जी.. इस ‘पाप’ का कौन जिम्मेदार है?
6. भाजपा सरकार की बजट घोषणाओं में शेखावाटी की अनदेखी क्यों की गई? आपको यह भी बताना चाहिए कि पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों को क्यों और किसके कहने पर रोका जा रहा है? जब मुखिया के लिए परिवार के सभी सदस्य समान हैं, तो फिर शेखावाटी की जनता के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है?
7. भाजपा सरकार में शेखावाटी की धरती से स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री होने के बावजूद पिछले डेढ़ साल से सीकर का विकास ठप्प क्यों पड़ा है? जयपुर और कोटा जैसे शहरों की तर्ज पर सीकर के आधारभूत विकास व एजुकेशन हब के लिए बजट में कोई घोषणा या प्रावधान क्यों नहीं किया गया? न ही सीकर का नया मास्टर प्लान आया और न ही निकायों की वित्त पोषण राशि जारी की.. क्यों?
8. एक साल से अधिक समय से शेखावाटी के हजारों किसानों के डिमांड नोट जमा होने के बावजूद सरकार ने कृषि कनेक्शन नहीं दिए और ना ही किसानों को पर्याप्त बिजली दी। अब भीषण गर्मी में आम जनता को पीने का पानी नहीं मिल रहा, लेकिन मुख्यमंत्री के स्वागत में पानी की बर्बादी की जा रही है। यह कहां तक उचित है माननीय?
9. भाजपा सरकार में शेखावाटी में दलितों पर अत्याचार चरम पर है। फतेहपुर में दलित युवक के साथ घिनौनी हरकत, सीकर में दलित सरपंच के बेटे से बर्बरता, झुंझुनूं के मेघपुर में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। क्या यह भाजपा की दलित मानसिकता और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी विचारधारा का नतीजा है?
10. शेखावाटी यूनिवर्सिटी में निरंतर पेपर लीक जैसी घटनाएं, संघ के दखल से नियुक्तियां, भारी अनियमितताएं एवं छात्र संगठनों के साथ भेदभाव के पीछे क्या वजह है?
अंत में उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में प्रशासन को जनता को बिजली, पानी और हीट वेव से बचाने में लगाना चाहिए, उसके बजाय #पर्ची कायम रखने के लिए लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी सिर्फ भाषण देने से विकास नहीं होगा, समग्र विकास के लिए रोडमैप बनाकर सबको साथ लेकर चलना पड़ता है। शेखावाटी की जनता के इन सवालों का जवाब जरूर दीजिए।