हैवानियत की हदें पार: दलित युवक के साथ दरिंदगी, कुकर्म करके प्राइवेट पार्ट पर मारी लातें, पेशाब से भिगोया
Kidnap And Rape With Dalit Youth: पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी। पीड़ित के साथ बेरहमी से लात-घूंसों व थप्पड़ों से मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ित के गुप्तांग के ऊपर लातें व चोटें मारी।
Sikar Crime News: मुख्यमंत्री के दौरे से एन पहले जिले में दलित युवक से दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ दो बदमाशों ने मारपीट की और उसके गुप्तांगों पर लातें मारी। दोनों आरोपियों ने युवक से जबरदस्ती कुकर्म किया। आरोपियों ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां देते हुए उसके उपर पेशाब किया और जाते समय उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला कर सिर फोड़ दिया। गांव के दो युवकों ने पीड़ित युवक को बदमाशों से छुड़वाया। बाद में घर आने पर पीड़ित को शौच व बाथरूम करने में दिक्कत आई तो परिवार को बताया।
परिवार ने थाने ले जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में फतेहपुर पुलिस उप अधीक्षक अरविंद कुमार जाट ने बताया कि एक दलित युवक ने जातिसूचक गालियां देने, कुकर्म करने, पेशाब करने व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे है।
ये है मामला
एफआईआर में पीड़ित ने लिखा है कि आठ अप्रैल को गांव में एक शादी थी और परिवार वाले शादी में गए हुए थे। पीड़ित युवक बिंदोरी देखने के लिए घर से बाहर निकला था। गांव के ही दो युवक महावीर मील और विकास आए आए और पीड़ित से बोले कि बस स्टैंड पर कुछ काम है, वह उनके साथ मोटरसाइकिल पर चले। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसे दोनों आरोपी सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे।
दोनों आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि कहा कि वे तो उसके पिता को मारना चाहते थे, परंतु वह विदेश चला गया अब उसका नंबर है। पीड़ित का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी। पीड़ित के साथ बेरहमी से लात-घूंसों व थप्पड़ों से मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ित के गुप्तांग के ऊपर लातें व चोटें मारी। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित को धमकाते हुए पेंट उतारने के लिए कहा और फिर दोनों बदमाशों ने उससे कुकर्म किया।
पीड़ित पर पेशाब किया
पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि दोनों आरोपी महावीर मील और विकास की हैवानियत यहीं नहीं रूकी, उन्होंने पीड़ित को धमकाते हुए किसी को घटना के बारे में नहीं बताते हुए पीड़ित पर पेशाब भी कर दिया। दोनों युवक शराब पिए हुए थे। आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर शराब की बोतल से हमला किया।
घटना स्थल के पास में स्थित एक ढाणी के दो युवकों ने पीड़ित का बीच बचाव किया और उसे आरोपियों से छुड़वाया। पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि वह इस घटना से बहुत घबरा गया और परिजनों को घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं बताया।
पीड़ित युवक को जब शौच करने और पेशाब करने में दिक्कत हुई तो उसने परिजनों को सारा घटनाक्रम बताया। परिजन वाकिया सुनकर हतप्रभ रह गए और उसे ले जाकर थाना में मामला दर्ज करवाया। दोनों युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच फतेहपुर डीएसपी अरविंद कुमार कर रहे हैं।
सख्त कार्रवाई होगी…
घटना 8 अप्रैल की है, मुकदमा 16 अप्रैल को दर्ज करवाया गया था। मैं जोधपुर हाईकोर्ट गया हुआ था। मुझे शुक्रवार को पत्रावली मिली है। पीड़ित दलित युवक का मेडिकल करवा दिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच चल रही है। मुख्यमंत्री के दौरे व उर्स के चलते आज गवाह से बात नहीं हो सकी। प्रारंभिक जांच करने व गवाह के बयान लेने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।