वर्दी CI की… टोपी पर लिखा था IPS , लोगों पर झाड़ता था रौब, जानें कैसे खुली फर्जी पुलिस अधिकारी की पोल
Sikar News: आरोपी जीणमाता थाना क्षेत्र में पिछले दो माह से पुलिस निरीक्षक की वर्दी में अपने आपको कोतवाली थाना सीकर में तैनात होने की कह रौब झाड़ रहा था।
सीकर। जीणमाता थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीणमाता थाना क्षेत्र में पिछले दो माह से पुलिस निरीक्षक की वर्दी में अपने आपको कोतवाली थाना सीकर में तैनात होने की कह रौब झाड़ रहा था। उसकी टोपी आइपीएस लिखा था। आरोपी ने कई लोगोंं का हमदर्द बनकर उनकी सहायता के नाम पर रुपए भी ऐंठ लिए। आरोपी के खिलाफ पत्नी की हत्या सहित फागी, शाहपुरा व सीकर कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं।
जीणमाता थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि कथित पुलिस अफसर राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी से क्षेत्र में कई जगह जाता और और स्वयं को सीकर कोतवाली का थाना अधिकारी बताकर लोगों ठग रहा था। सूचना मुखबिर से मिलने पर थानाधिकारी दिलीप सिंह शनिवार को उदयपुरा गांव पहुंचे। थानाधिकारी को देखकर फर्जी कोतवाल के होश उड़ गए और वह अजीब सा व्यवहार करने लगा।
पूछताछ करने पर आरोपी ने कहा कि वह कोतवाली थाना सीकर में पोस्टेड है और 2-3 महीने पहले ही भर्ती हुआ है। आईडी और पुलिस कार्ड मांगने पर उसने माना कि पुलिस में नौकरी नहीं करता है। पुलिस इस फर्जी पुलिस अधिकारी को पकड़ कर थाने ले आई। आरोपी फर्जी सीआई ने अपना नाम सुरेश चौधरी 31 वर्ष पुत्र श्योजीराम जाट बताया। आरोपी नरेडा थाना फागी, जयपुर का रहने वाला है।
वार्षिक उत्सव में अतिथि बना
फर्जी पुलिस अधिकारी स्वयं को सीकर कोतवाली में थानाधिकारी बता 25 जनवरी 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रलावता में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुआ था। रलावता के ही गणपत लाल खटीक की बेटियों के ससुराल में कोई पारिवारिक मामला चल रहा था जिसको सुलझाने के लिए फर्जी पुलिस अधिकारी ने गणपत लाल से करीब 45 हजार रुपए एैंठ लिए थे।
जयपुर में पांच लाख रुपए ठग चुका
आरोपी फर्जी सीआई सुरेश चौधरी की पत्नी सुनीता 28 मार्च 2020 को मकान के सामने मृत अवस्था में मिली थी। ससुराल वालों ने आरोपी के खिलाफ फागी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने जयपुर में मनोज आसीवाल से 5 लाख रुपए ठगे थे। कोतवाली सीकर में प्रभुदयाल से बैंक कर्मचारी बनकर एक लाख रुपए ठग लिए थे। भीलवाड़ा के शाहपुरा में एक मोबाइल दुकान पर जाकर 18 हजार रुपए का मोबाइल लेकर फरार हो गया था।