थाने में मामला दर्ज
परिजनों ने
सीकर के पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजनों ने रविवार को थाने में शिकायत दी है। परिजनों ने बताया उनकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
शनिवार रात को बेटी घर पर दिखाई नहीं दी। इस पर परिवार ने आसपास उसकी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। देर रात को स्कूल का अध्यापक मोटरसाइकिल पर लड़की को लेकर आया और घर के बाहर छोड़कर जाने लगा। परिवार ने अध्यापका को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।
उसके बाद परिवार ने बेटी से पूछा। नाबालिग ने आपबीती बताई कि अध्यापक उसे बहला-फुसलाकर उसे अपने कमरे में ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने फिलहाल पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस सोमवार को पीड़ित छात्रा का मेडिकल करवाएगी।