45 किमी गति से चली हवा
जिले में दोपहर 3.30 बजे तक मौसम साफ रहा। तेज धूप भी रही। इसके बाद हवाओं ने रफ्तार पकड़ी, जो 40 से 50 किमी गति से आंधी के रूप में चली। करीब पौन घंटे आंधी के बाद बारिश शुरू हुई, जो कम—ज्यादा रूप में साढ़े छह बजे तक जारी रही।
तीन दिन होगी आंधी सहित बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर जिले में अभी सात मई तक रहेगा। इस दौरान 40 से 60 किमी रफ्तार की तेज हवाओं व मेघगर्जन के साथ बारिश जारी रहेगी। इसके असर से आगामी सप्ताह तक लू से बचाव रहेगा।