scriptसीकर में ‘स्त्री देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम 6 को, पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी करेंगे संबोधित | editor-in-chief of Patrika Group Gulab Kothari Sikar discussion program on topic 'Beyond the female body' | Patrika News
सीकर

सीकर में ‘स्त्री देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम 6 को, पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी करेंगे संबोधित

6 मई को शेखावाटी अंचल के सीकर शहर में ‘स्त्री देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम होगा।

सीकरMay 03, 2025 / 09:40 pm

Lokendra Sainger

editor-in-chief of Patrika Group Gulab Kothari

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी

पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूरचंद्र कुलिश जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में छह मई को शेखावाटी अंचल के सीकर शहर में ‘स्त्री देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम होगा। यह आयोजन शहर के पालवास रोड स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी के सभागार में मंगलवार सुबह दस बजे होगा। कार्यक्रम को पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी संबोधित करेंगे।

संबंधित खबरें

जिसमें शेखावाटी अंचल के सीकर के अलावा चूरू व झुंझुनूं जिले की गृहिणियां, अधिकारी, कर्मचारी व वि​भिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाएं शामिल होगी। कार्यक्रम में कोठारी विभिन्न विषयों पर महिलाओं व छात्राओं से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीकर पत्रिका के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/16Bz6zuqaX/ पर देख सकते हैं।

Hindi News / Sikar / सीकर में ‘स्त्री देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम 6 को, पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी करेंगे संबोधित

ट्रेंडिंग वीडियो