scriptKhatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम मेले में श्रद्धालुओं को इन 6 बातों का रखना होगा विशेष ध्यान, रहेगी ये खास व्यवस्था | Khatu Shyam Mela 2025 Devotees will have to keep these 6 things in mind | Patrika News
सीकर

Khatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम मेले में श्रद्धालुओं को इन 6 बातों का रखना होगा विशेष ध्यान, रहेगी ये खास व्यवस्था

Khatu Shyam Mela 2025: अगर आप भी बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन 6 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

सीकरFeb 02, 2025 / 08:34 am

Anil Prajapat

Khatu-Shyam-Mela-1
Khatu Shyam Mela 2025: सीकर। खाटू धाम में बाबा श्याम के लक्खी मेले की तैयारियां जोरों पर है। 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा, जो 11 मार्च तक चलेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
बता दें कि कोविड के बाद से खाटूधाम में आने वाले भक्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसलिए मेले में किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो इसलिए प्लान ए के अलावा प्लान बी और प्लान सी भी बनाया गया है। अगर आप भी बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन 6 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

जानें क्या रहेगा बैन?

1. वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं होगी।
2. आठ फीट से अधिक ऊंचाई के निशान पर बैन रहेगा।
3. मंदिर में नहीं ले जा पाएंगे कांटेदार गुलाब।
4. कांच की बोतल में इत्र ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी।
5. छोटे-बड़े डीजे पर मेला परिसर में पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
6. ढोल नगाड़ों को तोरण द्वार से आगे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

खाटूश्यामजी में भक्तों का उमड़ रहा सैलाब, टूट रहे रिकॉर्ड; जानें पिछले एक साल में कितने लाख श्रद्धालु बढ़े

मेले में रहेगी ये खास व्यवस्था

1. श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए क्यूआर कोड होगा जारी।
2. रींगस से खाटू तक बिछाया जाएगा कारपेट।
3. भंडारों का समय तय रहेगा।
4. 14 लाइन से ही कराए जाएंगे बाबा के दर्शन।
5. 4 लाइन कबूतर चौक, 2 लाइन गुवाड़ चौक और 8 लाइन मेन एग्जिट से लगेंगी।
6. प्लान ए के अलावा प्लान बी और प्लान सी की भी तैयारी।
7. व्यापारियों के लिए जारी किया जाएगा पास।
8. मेले में चार जोन के हिसाब से ई-रिक्शा के रूट निर्धारित होंगे और पास से ही एंट्री मिलेगी।
9. इमरजेंसी के समय मरीज को प्राथमिक ट्रिटमेंट के लिए सभी सेक्टर में मेडिकल व मोबाइल यूनिट रहेंगी।
10. सीकर-रींगस रोड पर मंडा मोड़ के आसपास रहेगी पार्किंग व्यवस्था।

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम मेले में श्रद्धालुओं को इन 6 बातों का रखना होगा विशेष ध्यान, रहेगी ये खास व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो