

वाहन: मंढा मोड़ से प्रवेश, शाहपुरा से निकासी
मेले में वाहनों का प्रवेश एनएच 52 स्थित मंढा मोड़ से होगा। इस रूट से वाहन हनुमानपुरा होते हुए रींगस रोड पर बनी 52 बीघा सरकारी पार्किंग में पहुंचेंगे। वाहनों की निकासी शाहपुरा होते हुए एनएच 52 से होगी। जरूरत के हिसाब से अलोदा व सांवलपुरा रूट को भी काम लिया जाएगा। दांतारामगढ़ से आने वाले श्रद्धालु सीधे लखदातारा मैदान में प्रवेश मिल सकेगा।
खाटू मेले में यह रहेंगे इंतजाम…एक क्लिक पर जाने

सुरक्षा व्यवस्था
5000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात1500 छातों से होगी श्रद्धालुओं की छांव
400 कैमरों से होगी मेले की निगरानी
325 चिकित्साकर्मी रहेंगे मौजूद
150 कारीगर सजाएंगे बाबा का दरबार
22 एंबुलेंस रहेगी तैनात
14 हेड कैमरे करेंगे श्रद्धालुओं की गणना
12 स्थानों पर लगेंगे मेडिकल शिविर
12 बाइक एंबुलेंस करेगी मदद
6 ड्रोन से होगी निगरानी
4 लाइफलाइन एंबुलेंस होगी नियुक्त
8 देशों के फूलों से सजेंगे श्याम सरकार
