scriptजल्दी करा लो महाकुंभ की टिकट! इस स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया फेरा, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Mahakumbh 2025 Train Ticket Of Ganganagar-Barauni-Sriganganagar Special Train Frequency Increase | Patrika News
सीकर

जल्दी करा लो महाकुंभ की टिकट! इस स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया फेरा, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Good News: गंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का एक फेरा और बढ़ा दिया गया है। अब ये ट्रेन 14 फरवरी को भी श्रीगंगानगर रवाना होकर बरौनी तक चलेगी।

सीकरFeb 11, 2025 / 03:06 pm

Akshita Deora

Mahakumbh 2025 Train Ticket: महाकुंभ जानें की सोच रहे हो और टिकट नहीं मिल रहा है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने सीकर से जाने वाली इस ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया है। महाकुंभ के लिए सीकर से होकर जा रही गंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का एक फेरा और बढ़ा दिया गया है। अब ये ट्रेन 14 फरवरी को भी श्रीगंगानगर रवाना होकर बरौनी तक चलेगी।
वापसी में 16 फरवरी को वापस लौटेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04719 श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा 14 फरवरी को श्रीगंगानगर से ट्रेन दोपहर 15.35 बजे और 16 फरवरी को बरौनी से ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: श्याम पदयात्रियों के लिए रींगस तक बन रहा कॉरिडोर, हादसों पर लगेगा अंकुश

रास्ते में ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, चुरु, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेल में चार थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनोमी, 10 सैकंड स्लीपर, 4 साधारण श्रेणी, एक पॉवरकार और एक गार्ड डिब्बे सहित 22 कोच होंगे।

Hindi News / Sikar / जल्दी करा लो महाकुंभ की टिकट! इस स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया फेरा, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो