जल्दी करा लो महाकुंभ की टिकट! इस स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया फेरा, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
Good News: गंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का एक फेरा और बढ़ा दिया गया है। अब ये ट्रेन 14 फरवरी को भी श्रीगंगानगर रवाना होकर बरौनी तक चलेगी।
Mahakumbh 2025 Train Ticket: महाकुंभ जानें की सोच रहे हो और टिकट नहीं मिल रहा है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने सीकर से जाने वाली इस ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया है। महाकुंभ के लिए सीकर से होकर जा रही गंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का एक फेरा और बढ़ा दिया गया है। अब ये ट्रेन 14 फरवरी को भी श्रीगंगानगर रवाना होकर बरौनी तक चलेगी।
वापसी में 16 फरवरी को वापस लौटेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04719 श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा 14 फरवरी को श्रीगंगानगर से ट्रेन दोपहर 15.35 बजे और 16 फरवरी को बरौनी से ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी।