scriptIndian Railways: उदयपुर से संचालित 10 ट्रेनें आंशिक  रद्द, ये गाड़ियां हुई री-शेड्यूल; सफर शुरू करने से पहले यहां देख लें शेड्यूल | Indian Railways 10 Trains Operated from Udaipur Partially Canceled These Trains Rescheduled Check the Schedule | Patrika News
उदयपुर

Indian Railways: उदयपुर से संचालित 10 ट्रेनें आंशिक  रद्द, ये गाड़ियां हुई री-शेड्यूल; सफर शुरू करने से पहले यहां देख लें शेड्यूल

Rajasthan Trains: राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन डाली जानी है। इसके चलते आने वाले दिनों में रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उदयपुरFeb 06, 2025 / 09:26 am

Alfiya Khan

train

File photo

उदयपुर। अमृत भारत योजना में राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के तहत अतिरिक्त लूप लाइन डाली जानी है। इसके चलते आने वाले दिनों में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसके तहत 10 रेलगाड़ियां आंशिक रद्द रहेंगी। इनमें से 8 रेलगाड़ियां 11 फरवरी और 2 रेलगाड़ियां 6 से 8 फरवरी को मावली स्टेशन तक ही आवागमन करेंगी। वहीं पांच ट्रेन एक से 2.30 घंटा देरी से प्रस्थान करेंगी। दो रेलगाड़ी 6 से 8 फरवरी तक और 3 रेलगाड़ी 11 फरवरी को री-शिड्यूल रहेंगी।

ये ट्रेनें आंशिक रद्द

गाड़ी संख्या 59610 चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी रेलसेवा 11 फरवरी को चित्तौड़ से प्रस्थान करेगी, 59835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 11 फरवरी को मंदसौर से प्रस्थान करेगी, 19605, मदार-उदयपुर सिटी रेलसेवा मदार से प्रस्थान करेगी, 59608, बड़ीसादडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा बड़ीसादडी से प्रस्थान करेगी।
यह सभी ट्रेनें मावली तक ही संचालित होगी। वहीं 59606, बड़ीसादडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 6 से 8 फरवरी तक बड़ीसादड़ी से प्रस्थान करेगी, जो मावली तक ही संचालित होगी। इधर, 19606, उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा, 59836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा, 59605, उदयपुर सिटी-बड़ी सादडी रेलसेवा, 59609, उदयपुर सिटी-चित्तौड़गढ़ रेलसेवा 11 फरवरी को उदयपुर सिटी के स्थान पर मावली से संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 59607, उदयपुर सिटी- बड़ीसादडी रेलसेवा 6 से 8 फरवरी तक उदयपुर सिटी के स्थान पर मावली से संचालित होगी।

री-शेड्यूल रेल सेवा

● गाड़ी संख्या 59610, चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 6 से 8 फरवरी तक चित्तौड़गढ़ से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

● गाड़ी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार रेलसेवा जो 6 से 8 फरवरी तक उदयपुर सिटी से निर्धारित समय से एक घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
● गाड़ी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा 11 फरवरी को उदयपुर सिटी से समय से 2.30 घंटा देरी से जाएगी।

● गाडी संख्या 12964, उदयपुर सिटी-ह. निज्जामुद्दीन रेलसेवा 11 फरवरी को उदयपुर सिटी समय से 1.15 घंटा देरी से प्रस्थान करेगी।
● गाडी संख्या 79403, असारवा-चित्तौडगढ़ रेलसेवा 11 फरवरी को असारवा से अपने निर्धारित समय से 2.30 घंटा देरी से प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें

नए साल में यात्रियों को सौगात, 1 जनवरी से 90 स्पेशल ट्रेनें होंगी नियमित; किराया होगा कम, सफर होगा आसान, चेक करें लिस्ट

Hindi News / Udaipur / Indian Railways: उदयपुर से संचालित 10 ट्रेनें आंशिक  रद्द, ये गाड़ियां हुई री-शेड्यूल; सफर शुरू करने से पहले यहां देख लें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो