scriptDeadly Attack: नेशनल खिलाड़ी पर तलवार से हमला, गर्दन व हाथ की नसें कटी, गंभीर हालत में रेफर | National player attacked with sword, neck and hand veins cut, referred in critical condition | Patrika News
सीकर

Deadly Attack: नेशनल खिलाड़ी पर तलवार से हमला, गर्दन व हाथ की नसें कटी, गंभीर हालत में रेफर

सीकर. खिलाडिय़ों की बाइक खड़ी करने की बात को लेकर पड़ोसियों ने बैडमिंटन अकादमी के संचालक राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन शर्मा और उनके दादा व पिता पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नमन की बाएं हाथ की नसें कट गई। वहीं गर्दन पर भी तलवार से कट लगे हैं। उसे एसके हॉस्पिटल से […]

सीकरMar 04, 2025 / 10:52 pm

Sachin

 
सीकर. खिलाडिय़ों की बाइक खड़ी करने की बात को लेकर पड़ोसियों ने बैडमिंटन अकादमी के संचालक राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन शर्मा और उनके दादा व पिता पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नमन की बाएं हाथ की नसें कट गई। वहीं गर्दन पर भी तलवार से कट लगे हैं। उसे एसके हॉस्पिटल से जयपुर रैफर किया गया है। नमन के पिता कमल शर्मा व दादा जगदीश भी घायल हुए हैं। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में दर्ज हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी व उसका पिता मौके से फरार हो गए। कोतवाली थाना पुलिस ने कमल शर्मा के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि बाइक पार्क की बात को लेकर नमन शर्मा (17) पुत्र कमल शर्मा निवासी वार्ड 31 नानी गेट नला का बास व उसके परिवार के साथ पड़ोसियों ने मंगलवार सुबह 5 बजे झगड़ा किया। पड़ोसी आरोपी नवीन और उसका पिता वल्लभचंद ने इन पर तलवारों से हमला कर दिया। आरोपी नवीन व उसके पिता वल्लभचंद ने गाली-गलौच की और खेलने आए खिलाडिय़ों से भी बदसलूकी की। साथ ही नवीन ने तलवार से खिलाड़ी नमन, उसके पिता कमल व दादा जगदीशप्रसाद शर्मा पर ताबड़तोड़ किए। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी नवीन पारीक, वल्लभचंद पारीक, वल्लभचंद की पत्नी मनोरमा व उसकी बेटी प्रीति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

68वीं नेशनल स्कूल गेम्स में खेल चुके नमन

नमन शर्मा अपने पिता कमल शर्मा के साथ नानी गेट इलाके में पिछले एक साल से बैडमिंटन एकेडमी चलाते हैं। नमन शर्मा 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2024-25 बैडमिंटन ब्वॉयज अंडर-19 में हिस्सा ले चुके हैं। उनका राज्य स्तर पर बैडमिंटन में बेहतर प्रदर्शन रहा। पुलिस का कहना है कि आरोपी नवीन पारीक पर पहले भी मारपीट व झगड़े के मामले दर्ज हैं। घटना के बाद नवीन और उसका पिता वल्लभचंद फरार है।

Hindi News / Sikar / Deadly Attack: नेशनल खिलाड़ी पर तलवार से हमला, गर्दन व हाथ की नसें कटी, गंभीर हालत में रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो