प्राचार्या प्रो. सुनीता पांडेय ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में जुलाई माह से ही सीएस और सीए की कोचिंग की तैयारी भी करवाई जाएगी। कॉमर्स कॉलेज प्रशासन ने तैयारी करवाने वाले कोचिंग से एमओयू किया है। ऐसे में अब कॉमर्स कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी शुल्क देकर सीए और सीएस की कोचिंग कर सकेंगे। जिससे कि कॉलेज में ही डिग्री के साथ ही विद्यार्थी एक्सपर्ट फेकल्टी से सीए व सीएस की तैयारी भी हो सकेेंगे। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं विभिन्न कोर्सेज में 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
स्नातक प्रथम वर्ष में 700 सीटें सभी सरकारी काॅलेजों में निर्धारित सीटों के अलावा 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाई गई हैं, ऐसे में अब बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 700 सीटें हो गई है। वहीं बीबीए कोर्स में 60 सीटें निर्धारित हैं। विद्यार्थियों ने बीबीए में अधिक रूझान दिखाया है। अभी कॉलेज में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर व थर्ड, फिफ्थ व एमकॉम थर्ड सेमेस्टर के साथ ही बीबीए प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
कंप्यूटर लैब व वाई-फाई की सुविधाएं प्राचार्य प्रो. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि सीकर जिले का कॉमर्स कॉलेज यूजीसी नेक से एक्रीडेटेड महाविद्यालय है। इसके लिए हमने भामाशाहों को प्रोरित कर करीब 25 लाख रुपए के कार्य करवाए हैं। कॉलेज में सांसद निधि से 10 लाख रुपए का खेल ग्राउंड तैयार करवाया गया है। 18 किलोवॉट का सौलर पैनल व स्मार्ट क्लासरूम, दो कंप्यूटर सेट, माइक सेट, सोफा सेट सहित अन्य कार्य तैयार करवाए हैं। कॉलेज में कंप्यूटर, लैब, स्मार्ट क्लासरूम, कैंपस वाई-फाई सहित आधुनिक तकनीकी युक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध है।