मिली जानकारी के अनुसार देर रात की इस घटना के बाद एसपी सीकर भुवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस टीम को बुलाया गया। उसके बाद पूरे इलाके को छावनी बना दिया गया। घायल पुलिसवालों को अस्पताल पहुंचाया गया और अन्य पुलिस टीमों ने हमला करने वाले करीब दस से ज्यादा बदमाशों को काबू किया और देर रात उनको थाने लाया गया। आज उन सभी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
इस घटना के बाद से डाला वाली ढाणी गांव चर्चा में आ गया है। गैंगस्टर महिपाल यहीं का रहने वाला बताया जा रहा है। उस पर काफी केस दर्ज हैं और उसके बारे में जानकारी मिली थी कि वह गांव आया हुआ है। इस पर पुलिस टीमें पहुंची थी। लेकिन वहां अचानक हालात बदल गए। एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया है।