scriptशेखावाटी में हिस्ट्रीशीटर बेखौफ सोशल मीडिया पर दे रहे धमकियां, पुलिस गुर्गों को पकड़कर यूज़र्स से लूट रही वाह-वाही | Shekhawati History-Sheeter Active On Social Media Issuing Threats Police Only Arresting Henchmen Garnering Praise | Patrika News
सीकर

शेखावाटी में हिस्ट्रीशीटर बेखौफ सोशल मीडिया पर दे रहे धमकियां, पुलिस गुर्गों को पकड़कर यूज़र्स से लूट रही वाह-वाही

Historysheeter Active On Social Media: बदमाश सोशल मीडिया पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। विगत साल में सीकर जिले में दिनदहाड़े फायरिंग की दो दर्जन से अधिक वारदातें घटित हो चुकी, जिनमें कई में पीड़ित व विरोधी गैंग के बदमाश घायल तक हुए हैं।

सीकरJan 07, 2025 / 02:13 pm

Akshita Deora

Sikar News: सीकर जिले में हिस्ट्रीशीटर व विभिन्न गैंग्स के बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस का स्लोगन आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन उलटा पड़ रहा है। अब आमजन का पुलिस पर से लगातार विश्वास टूटता जा रहा है। हत्या, जानलेवा हमला व फायरिंग के आरोपी बैखोफ होकर हथियारों के साथ घूम रहे हैं, यही नहीं सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो तक डाल रहे हैं।
पुलिस हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर, जानलेवा हमले के आरोपी हिस्ट्रशीटरों को गिरफ्तार करने के बजाय उनके एक-दो गुर्गों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही है। ऐसे में हिस्ट्रशीटर और बदमाशों का हौसला बुलंद हो रहा है और वे एक वारदात के बाद दूसरी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यही नहीं बदमाश सोशल मीडिया पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। विगत साल में सीकर जिले में दिनदहाड़े फायरिंग की दो दर्जन से अधिक वारदातें घटित हो चुकी, जिनमें कई में पीड़ित व विरोधी गैंग के बदमाश घायल तक हुए हैं।
यह भी पढ़ें

15 साल की छात्रा को टीचर स्कूल में करता था अश्लील इशारे, मिलने के दबाव से परेशान नाबलिक ने उठाया ऐसा कदम

हत्या का आरोपी हिस्ट्रशीटर फरार


फतेहपुर कस्बे के दीनवा लाडखानी गांव में 2 जनवरी को रात 11 बजे एक हिस्ट्रशीटर सत्येंद्रसिंह राजपूत उर्फ सत्या ने अपने गिरोह के गुर्गों के साथ मिलकर एक बेकसूर वृद्ध गोपालसिंह पुत्र पुत्र मेघसिंह पर सरियों, लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी थी। यही नहीं आरोपी हिस्ट्रशीटर सत्या व उसके एक सहयोगी ने हत्या का लाइव वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर चलाया था।
इस मामले में बलारां थाना पुलिस ने उसके तीन गुर्गों को पांच जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मुख्य आरोपी हिस्ट्रशीटर सत्येंद्रसिंह उर्फ सत्या को को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फायरिंग के आरोपी फरार


अक्टूबर 2024 को मेहरा होटल पर खाना खाते समय बाबा गैंग के सरगना हिस्ट्रशीटर विजयसिंह उर्फ राधेश्याम मंडावरा पर अशोक सांसी उर्फ टोनी की गैंग ने फायरिंग कर दी थी। दो फायर करने के बाद हिस्ट्रीशीटर मंडावरा को बदमाशों ने पकड़कर रॉड से सिर फोड़ दिया और 30 फीट तक घसीटा। दोनों ही गैंग के बीच आपसी रंजिश के साथ ही अवैध खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। मेहरा होटल की फायरिंग की घटना के बाद टोनी की गैंग के विकास उर्फ मोट्या व एक अन्य गुर्गे दिलराज वर्मा के घर पर जवाब में 16 नवंबर की रात को फायरिंग की गई थी।
यह भी पढ़ें

Holiday: राजस्थान के इन 23 जिलों में बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, जानें कौन-कौनसे जिलों में कितने दिन की रहेगी छुट्टियां

जीणमाता थाना में 17 नवंबर को आठ से 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी अशोक सांसी उर्फ टोनी सहित अन्य बदमाशों को नहीं पकड़ सकी है।
जानलेवा हमले के आरोप हिस्ट्रीशीटर रविेंद्र कटेवा व हत्या के आरोपी हिस्ट्रशीटर सत्येंद्र उर्फ सत्या को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की हुई है। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ेगी। गंभीर अपराध कारित करने वालों को पकड़ने के लिए अलग से टीमें लगा रखी हैं, जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
गजेंद्रसिंह जोधा, एएसपी, सीकर

मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा व उसके गुर्गे फरार


25 नवंबर को दादिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणा का बास में 0056 गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा व उसके एक दर्जन गुर्गों ने महेंद्र धींवा के कहने पर सुरेश मुंवाल पर की फॉर्च्यूनर कार के टक्कर मार गड्डे में डाल जानलेवा हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे।
इस मामले में पुलिस ने अभी सिर्फ आपराधिक षड़यंत्र रचने व सुरेश को जान से मारने की फिरौती देने वाले आरोपी 0056 ग्रुप के गुर्गे महेंद्र धींवा पुत्र बनवारी लाल धींवा निवासी गुंगारा को ही गिरफ्तार किया है। मामले में नामजद आरोपी हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा वउसके गुर्गों विकास बाटड़, रोहित गिल, सोनू ढाका, संदीप गिल, मनोज महला आदि पिछले डेढ़ माह से फरार चल रहे हैं।
हिस्ट्रशीटर रविंद्र कटेवा अपने इंस्टाग्राम पर पीड़ित सुरेश मुंवाल व श्रवण फगेड़िया निवासी भादवासी को अब भी जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि हमारे खिलाफ खड़े होना हानिकारक है।

Hindi News / Sikar / शेखावाटी में हिस्ट्रीशीटर बेखौफ सोशल मीडिया पर दे रहे धमकियां, पुलिस गुर्गों को पकड़कर यूज़र्स से लूट रही वाह-वाही

ट्रेंडिंग वीडियो