scriptSikar News: बाइक सवार की मौतः शादी में शामिल होकर गांव जा रहा था, मौके पर ही दम तोड़ा | Patrika News
सीकर

Sikar News: बाइक सवार की मौतः शादी में शामिल होकर गांव जा रहा था, मौके पर ही दम तोड़ा

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई ।

सीकरDec 08, 2024 / 12:49 pm

Santosh Trivedi

sikar accident

फोटो- पत्रिका

सीकर/सुरेरा। क्षेत्र में बीती रात सुरेरा गांव में नावां रोड पर गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई । जिसमें मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची, दांता सीएचसी एंबुलेंस सहायता से शव को पहुंचाया गया।
सूचना मिलने के बाद दांतारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को दांता सीएचसी की मॉर्च्यूरी लाया गया। 108 एंबुलेंस के चालक राजेंद्र कुमार व नर्सिंग ऑफिसर राजेश कुमार बाकोलिया ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार सीताराम कुमावत पुत्र श्री रामेश्वर लाल कुमावत उम्र 35 वर्ष निवासी हेमपुरा ( नांवा) की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार निवासी हेमपुरा (नावां) सीताराम कुमावत (35) शुक्रवार को रात्रि में दांता के नजदीक घाटवा गाँव से बारात में जाकर वापस अपने गांव हेमपुरा नांवा आ रहा था। इसी दौरान सुरेरा गाँव में जमना कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Hindi News / Sikar / Sikar News: बाइक सवार की मौतः शादी में शामिल होकर गांव जा रहा था, मौके पर ही दम तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो