सूचना मिलने के बाद दांतारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को दांता सीएचसी की मॉर्च्यूरी लाया गया। 108 एंबुलेंस के चालक राजेंद्र कुमार व नर्सिंग ऑफिसर राजेश कुमार बाकोलिया ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार सीताराम कुमावत पुत्र श्री रामेश्वर लाल कुमावत उम्र 35 वर्ष निवासी हेमपुरा ( नांवा) की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार निवासी हेमपुरा (नावां) सीताराम कुमावत (35) शुक्रवार को रात्रि में दांता के नजदीक घाटवा गाँव से बारात में जाकर वापस अपने गांव हेमपुरा नांवा आ रहा था। इसी दौरान सुरेरा गाँव में जमना कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।