MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले दबंगई का मामला सामने आया है। जहां पार्षद पति ने जमीन के कब्जे को लेकर गुंडई दिखाई है। बताया जा रहा है कि महिला के सामने उसके बेटे से गाली-गलौज की गई। इसके बाद धक्का-मुक्की देकर मारपीट करने की कोशिश की गई।
यह पूरा मामला वार्ड 41 के गनियारी में का है। जहां पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता अपने वाहन से पहुंचे और वहां पर कोमल गुप्ता के परिजनों से उलझने लगे। इतना ही एक बार तो अर्जुन ने वहां मौजूद कोमल के भतीजे संदीप को मारने के लिए हाथ भी उठाया, लेकिन वीडियो बनते देख, वो रुक गए। वीडियो में पार्षद पति की दादागिरी स्पष्ट नजर आ रही है। वहीं इस संबंध में जब अर्जुनदास गुप्ता से बात की तो उनका कहना था कि कोमल से 2012 में जमीन ली थी, और उस पर हमारा कब्जा भी है। कोमल ने रजिस्ट्री नहीं कराई तथा हमारा ताला तोडकऱ अपना ताला लगा दिया। इसी बात को लेकर आज विवाद की स्थिति बन गई थी, जबकि हम एसडीएम कोर्ट से मामला जीत चुके हैं।
पार्षद ने युवक से बोला- ‘जमीन तुम्हारी और तुम्हारे बाप की है’
पार्षद पति ने युवक से कहा कि ये जमीन तुम्हारी और तुम्हारे बाप की है। फिर गला दबाकर संदीप गुप्ता को पीछे धकेल देते हैं। इस दौरान वह गाड़ी से टायर निकालकर कर मारने के लिए बात कहता नजर आ रहा है।
इससे पहले भी कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई की वर्दी उतरवाने का मामला सामने आया था। जिसमें उन्होंने एएसआई विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी थी। इसके बाद गुस्से में आकर एएसआई ने अपनी वर्दी उतारकर फेंक दी थी। हालांकि, इस वर्दी का अपमान करने पर एएसआई पर भी कार्रवाई हुई थी।
ये भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/singrauli-news/mp-news-asi-got-angry-and-tore-his-uniform-video-viral-18991773" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/singrauli-news/mp-news-asi-got-angry-and-tore-his-uniform-video-viral-18991773" target="_blank" rel="noopener">भाजपा नेता ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी, तो गुस्से में आकर ASI ने फाड़ी वर्दी, वीडियो वायरल
पीड़ित के साथ बना लिया वीडियो
पार्षद पति का युवक संदीप के साथी ने वीडियो बना लिया। जिसमें वह गालियां दे रहा था। साथ ही मारपीट की धमकी देता नजर आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Hindi News / Singrauli / पार्षद पति ने सरेआम दिखाई दबंगई, युवक को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल