scriptदर्दनाक हादसा : अज्ञात कारण से दो बसों में लगी भीषण आग, बस में सो रहा कंडक्टर जिंदा जला, देखें Video | Tragic accident 2 buses caught fire at singrauli bus stand bus conductor burnt alive see video | Patrika News
सिंगरौली

दर्दनाक हादसा : अज्ञात कारण से दो बसों में लगी भीषण आग, बस में सो रहा कंडक्टर जिंदा जला, देखें Video

Buses Caught Fire : दर्दनाक हादसे में बस कंडक्टर की मौत। बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में लगी भीषण आग। हादसे के वक्त बस में सो रहा कंडक्टर जिंदा जला। छत्तीसगढ़ से एमपी चलती थीं हादसे का शिकार बस।

सिंगरौलीMar 25, 2025 / 11:31 am

Faiz

Buses Caught Fire
Buses Caught Fire : मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां शहर के बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। बस में आग लगने से दो बसे न सिर्फ बुरी तरह जल गईं, बल्कि आगजनी वाली एक बस के अंदर सो रहे कंडक्टर की मौत हो गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कंडक्टर को जागने के बाद बस से निकलकर भागने का मौका भी नहीं मिला और जिंदा जल गया।
आगजनी की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, जबतक आग बुझाई जा सकी, बस जलकर कंडम हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि, इस आगजनी में जनहानि तो हुई ही, साथ ही बस मालिकों का लाखों का नुकसान भी हुआ है।

एक एक करके दोनों बसें खाक

आपको बता दें कि, ये झकझोर देने वाली घटना शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले बस स्टैंड पर बीती देर रात 12 बजे के बाद घटी है, जहां पहले विजय ट्रेवल्स की बस में आग लगी, जिसके बाद नजदीक खड़ी सिद्दीकी ट्रेवल्स की बस को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में विजय बस के भीतर सो रहे कंडक्टर (खलासी) हरीश पनिका की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Weather Alert : एमपी में झुलसाने वाली भीषण गर्मी शुरु, ये 5 शहर उगलेंगे आग

आगजनी की वजह संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि विजय ट्रेवल्स की बस छत्तीसगढ़ से एमपी के बैढ़न के लिए चलती थी। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, फिर भी भीतर सो रहे खलासी को बचाया नहीं जा सका। आग लगने का कारण अज्ञात है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आगजनी के कारणों के सुराग जुटाने में जुट गई है।

Hindi News / Singrauli / दर्दनाक हादसा : अज्ञात कारण से दो बसों में लगी भीषण आग, बस में सो रहा कंडक्टर जिंदा जला, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो