scriptकलेक्टर का निर्देश भी दरकिनार: किताब और यूनीफार्म की दुकानों पर अभी तक जांच करने नहीं पहुंची टीम | Patrika News
सिंगरौली

कलेक्टर का निर्देश भी दरकिनार: किताब और यूनीफार्म की दुकानों पर अभी तक जांच करने नहीं पहुंची टीम

हीलाहवाली : 5 दिन पहले कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को दिया था निर्देश सिंगरौली. किताब और यूनीफार्म की दुकानों पर जांच करने कलेक्टर द्वारा गठित टीम नहीं पहुंची है। पांच दिन पहले कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया था लेकिन इसके बावजूद इसका पालन नहीं किया जा रहा है। वर्तमान की स्थिति यह है […]

सिंगरौलीMar 24, 2025 / 06:56 pm

Anil singh kushwah

किताब और यूनीफार्म की दुकानों पर अभी तक जांच करने नहीं पहुंची टीम

किताब और यूनीफार्म की दुकानों पर अभी तक जांच करने नहीं पहुंची टीम

हीलाहवाली : 5 दिन पहले कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को दिया था निर्देश

सिंगरौली. किताब और यूनीफार्म की दुकानों पर जांच करने कलेक्टर द्वारा गठित टीम नहीं पहुंची है। पांच दिन पहले कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया था लेकिन इसके बावजूद इसका पालन नहीं किया जा रहा है। वर्तमान की स्थिति यह है कि चिह्नित दुकानों पर ही किताबें और निजी स्कूलों का ड्रेस मिल रहा है।
कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को दिया था निर्देश
शहर मेें संचालित निजी स्कूलों के संचालक व दुकानदारों की ओर से सांठगांठ कर किताब और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बैठक बुलाकर शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिया कि बुक सेंटर और कपड़ा की दुकानों पर जांच कर संबंधित स्कूल के प्राचार्यों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें अवगत कराएं कि चिह्नित दुकान पर किताबें नहीं मिलनी चाहिए। मगर अभी तक गठित कमेटी की ओर से जांच शुरू नहीं की गई है। हकीकत यह है कि कलेक्टर को निर्देश दिए पांच दिन का वक्त बीत गया है लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार जांच करने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं। जबकि एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मांगा गया था।
इन्हें मिली है जिम्मेदारी
निजी स्कूलों में सेफ्टी ऑडिट की जांच चिह्नित दुकान पर मिल रही किताबों के संबंध में जांच करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, तहसीलदार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र एवं संबंधित थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के निजी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
टीम को यह भी करनी है जांच
इसके साथ ही निजी स्कूलों में फीस वृद्धि, छात्रों के साथ भेदभाव होने शारीरिक मानसिक उत्पीडऩ सहित सेफ्टी ऑडिट की जांच करने का भी निर्देश दिया है। निजी स्कूलों की ओर से एनसीईआरटी के अतिरिक्त निजी प्रकाशकों कि किताबों की ब्रिकी और एक ही स्थान से ड्रेस और अन्य स्ट्रेशनरी चिह्नित दुकान पर मिलने को लेकर जिला एवं विकास खंड स्तर पर दल गठित कर आवश्यक निर्देश दिया है।

Hindi News / Singrauli / कलेक्टर का निर्देश भी दरकिनार: किताब और यूनीफार्म की दुकानों पर अभी तक जांच करने नहीं पहुंची टीम

ट्रेंडिंग वीडियो