सैलानियों को सावचेत रहने की जरूरत
एसडीएम ने कहा कि बारिश के दिनों में माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर चट्टानें खिसक जाती हैं। बारिश के चलते सड़क मार्ग के किनारे पानी के रिसाव होने से मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। बारिश के सीजन को देखते हुए पर्यटकों को सावचेत रहने की आवश्यकता है। विशेषकर सैलानी हरियाली को निहारने के लिए सड़क के किनारे खड़े होकर फोटोग्राफी करते हैं। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसलिए बरसात के मौसम में पर्यटकों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।इनका कहना
माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुई सड़क मार्ग की सुरक्षा दीवार को दुरुस्त करने के लिए उपखंड अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए बेरिकेटिंग लगा दी गई है। सुरक्षा दीवार के नीचे से निकले मलबे के स्थान को शीघ्र ही दुरुस्त करने की कवायद शुरू की जाएगी।रमेश चंद बराड़ा, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी माउंट आबू