आबूरोड की तरफ जा रहा था ट्रक
पुलिस ने बताया कि भारी मशीन से लोडेड ट्रक सिरोही से आबूरोड की तरफ जा रहा था। ट्रक में कई टन वजनी लोहे की मशीन थी। जबकि ऑटो रिक्शा नादिया से स्वरूपगंज की तरफ आ रहा था। ऑटो में 9 सवारियां थी। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की मौत होने व परिचालक के घायल होने से अभी तक पता नहीं चल सका कि उसमें रखी मशीन कौनसी और कितनी वजनी है। मशीन लकड़ी के बॉक्स में पैक है।
दो हाइड्रो व जेसीबी से नीचे दबे लोगों को निकाला बाहर
मशीन इतनी भारी है कि ट्रक के केबिन पर गिरने से वह बुरी तरह से पिचक गया और चालक -परिचालक उसमें दब गए। वहीं ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से दो हाइड्रो मशीन और जेसीबी से कई टन वजनी मशीन को उठाकर कड़ी मशक्कत से नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 4 जनों की मौत हो गई।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
इधर, हादसे के बाद नेशनल हाईवे 28 पर जाम लग गया। इस दौरान वाहनों की कतारें लग गई। सरूपगंज थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को एकतरफा कर जाम को खुलवाया।