scriptमाउंट आबू : धधक रहा जंगल, हवा बनी चुनौती | Mount Abu's forest is burning, wind is a challenge | Patrika News
सिरोही

माउंट आबू : धधक रहा जंगल, हवा बनी चुनौती

युद्ध स्तर पर जुटा वन महकमा, 200 हैक्टेयर में पेड़-पौधे जलकर खाक माउंट आबू . पर्यटन स्थल माउंट आबू का जंगल पिछले चार दिन से सुलग रहा है। यहां रुक -रुककर भड़क रहे दावानल पर काबू पाने में वन महकमा मंगलवार को भी कामयाब नहीं हो पाया। तेज हवा आग बुझाने में बाधा बन रही है। […]

सिरोहीApr 02, 2025 / 04:02 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

माउंट आबू. वन क्षेत्र में भड़की आग तथा पेड़ के ठूंठ में सुलगती आग।

माउंट आबू. वन क्षेत्र में भड़की आग तथा पेड़ के ठूंठ में सुलगती आग।

युद्ध स्तर पर जुटा वन महकमा, 200 हैक्टेयर में पेड़-पौधे जलकर खाक

माउंट आबू . पर्यटन स्थल माउंट आबू का जंगल पिछले चार दिन से सुलग रहा है। यहां रुक -रुककर भड़क रहे दावानल पर काबू पाने में वन महकमा मंगलवार को भी कामयाब नहीं हो पाया। तेज हवा आग बुझाने में बाधा बन रही है।
सुबह आग पर काबू पाने के बाद जैसे ही श्रमिक व वनकर्मियों ने वापसी का रुख किया तो हवा से उड़ी चिंगारी से फिर से सकोडा वन क्षेत्र में आग भड़कने की जानकारी मिली। जिस पर निरंतर आग बुझाने के कार्य में लगे थककर चूर वन कर्मियों को एक बार फिर नई चुनौती का सामना करने के लिए सकोडा वन क्षेत्र की ओर भागने को मजबूर होना पड़ा। क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह देवड़ा के अनुसार चार दिन में माउंट आबू वन मंडल के वनखंड एक व दो के करीब 200 हैक्टेयर क्षेत्र को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वनसंपदा, जीवन रक्षक वनौषधियों व वन्यजीवों को नुकसान हुआ है। वन महकमा दावानल पर काबू पाने में दिन रात युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिली। अब सकोडा वन क्षेत्र में रुक-रुककर आग की लपटें उठ रही है, जिस पर परंपरागत माध्यम से काबू पाने में कर्मचारी व श्रमिक जुटे हैं। शीघ्र ही आग पर काबू पाने की उमीद है।

दावानल ने इन स्थानों को लील लिया

तीन दिन पहले माउंट आबू के ब्लॉक नंबर दो में माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर आग लगी थी। इसके बाद तेज हवा से आग छीपाबेरी चौकी के नीचे बरमाणिया महादेव वन्य क्षेत्र की पहाड़ियों से होते हुए गंभीरी नाला की ओर बढ़ती गई। हवा के साथ ही यहां से ब्लॉक नंबर एक के सात घूम की ओर आग फैल गई। जिससे दोनों ही वनखंडों में अलग-अलग दिशा में आग वन संपदा को लीलते फैलती गई। आग से पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए। चार दिन से वन विभाग के तीन दल अलग-अलग स्थानों पर आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रहे हैं।

आग पर काबू पाने में जुटा लवाजमा

उपवन संरक्षक शुभम जैन के नेतृत्व में वनपाल राजेश विश्नोई, विनोद कुमार, लालाराम, अंकित कुमार, नैनाराम, नाथूराम, शेर सिंह सहित वन विभाग कर्मचारियों, नगर पालिका का आपदा प्रबंधन दस्ता, दमकलकर्मी, करीब पांच दर्जन श्रमिक, फायर वॉचर आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। श्रमिकों व अन्य लोगों के लिए घटनास्थल पर भोजन, पीने का पानी व आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर पहुंचाने के कार्य में ब्रह्माकुमारी संस्थान के सदस्य निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।

इन्होंने कहा

आग पर काबू पाने में हवा बाधा बन रही है। कर्मचारी व श्रमिक निरंतर जुटे हुए हैं। क्षेत्र में हवा चलने के कारण आग से जले पेड़ों के ठूठों से चिंगारियां उड़कर जंगल के अन्य स्थानों पर पहुंचकर आग में फिर तब्दील न हो, उसके लिए एहतियात के तौर पर जाब्ता घटनास्थल पर तैनात किया है, जो निरंतर निगरानी रखे हुए हैं।
भरत सिंह देवड़ा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, तलहटी

अर्बुदा माता के दर्शन को सिरोही से पैदल संघ रवाना

सिरोही@पत्रिका. माउंट आबू स्थित अर्बुदा माता मंदिर में माता के दर्शनार्थ शहर के कालिका माता मंदिर भाटकड़ा से मंगलवार को माता के जयकारों के साथ पैदल संघ रवाना हुआ।
पैदल संघ के अध्यक्ष हीरालाल माली ने बताया कि सभी श्रद्धालु कालिका माता मंदिर भाटकड़ा में एकत्रित हुए। इसके बाद ढोल-ढमाकों के साथ संघ रवाना हुआ। भक्त हाथ में ध्वजा लेकर, डीजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए गुरुवार सुबह आठ बजे माउंट आबू पहुंचेंगे। वहां अर्बुदा माता व आसपास के दर्शनीय स्थलों के दर्शन कर फिर से सिरोही के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान हीरालाल माली, नैनाराम माली, रोहित माली, कैलाश माली, नथमल माली, जसवंत माली, गोपाल माली, विवेक सहित श्रद्धालु पैदल संघ में शामिल हुए।

Hindi News / Sirohi / माउंट आबू : धधक रहा जंगल, हवा बनी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो