जानकारी के मुताबिक पहला हादसा गुजरात के श्री अमीरगढ़ में हुआ। जहां राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा राजस्थान के झालावाड़ जिले में गुरुवार देर रात हुआ। कंटेनर और कार की जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा तीसरा हादसा शुक्रवार सुबह बारां जिले के देवरी कस्बे में हुआ। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप हादसे का शिकार होने से तीन लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान रोडवेज की टक्कर से 5 लोगों की मौत
गुजरात के श्री अमीरगढ़ के निकट गुरुवार शाम राजस्थान रोडवेज बस और कार में भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए। अमीरगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक अहमदाबाद से सिरोही की तरफ जा रही राजस्थान रोडवेज बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, दो बच्चे व एक वृद्ध शामिल है। घटनास्थल पर पहुंचे आबूरोड रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक प्रवेश बोराणा ने बताया कि अमीरगढ़ में राजस्थान रोडवेज बस और कार की टक्कर हुई है। हादसे में कार में बैठे लोगों की मौत हुई है। बस सिरोही डीपो की है।
कंटेनर और कार की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत
झालावाड़ जिले में असनावर थाना क्षेत्र के अकतासा में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर देर रात कंटेनर और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे युवकों के शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान असनावर निवासी जय चौधरी व नीलेश कारपेंटर के रूप में हुई है। वहीं, तीसरा युवक गंभीर घायल है। जिसका झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों मृतक के शव एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए है।
महाकुंभ से लौट रहे 3 लोगों की मौत
बारां जिले के देवरी कस्बे में नेशनल हाईवे 27 पर शुक्रवार सुबह ट्रक और जीप के बीच भिड़ंत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा निवासी प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, हीं 6 लोग गंभीर घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रिछपाल मीणा और कस्बा थाना प्रभारी योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को शाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश कर रही है।