अमित शाह गृह मंत्री रहते हुए पहली बार आबूरोड आ रहे हैं। आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। शांतिवन में गृह मंत्री शाह पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नई मुख्य प्रशासिका का स्वागत-सम्मान करेंगे। इसके बाद आत्म सशक्तिकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
कल उदयपुर आए अमित शाह, मुख्यमंत्री ने की अगवानी
बता दें कि मध्यप्रदेश के नीमच में आयोजित सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री शाह बुधवार रात बीएसएफ के विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। गृहमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह, सलूम्बर विधायक शांता देवी मीणा ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद शाह ने सड़क मार्ग से नीमच के लिए प्रस्थान किया। वहां सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेकर शाह गुरुवार को माउंट आबू सिरोही आएंगे। गुरुवार शाम 5.10 बजे फिर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली जाएंगे।