scriptकिसानों को मिली 11 अंकों की विशिष्ट पहचान, स्वास्थ्य से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, मिल रही ढेरों सुविधाएं | Farmers get 11 digit unique identification | Patrika News
जयपुर

किसानों को मिली 11 अंकों की विशिष्ट पहचान, स्वास्थ्य से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, मिल रही ढेरों सुविधाएं

Unique Farmer ID : किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन हुआ। शिविर के पहले ही दिन कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों में खासा उत्साह देखा गया।

जयपुरFeb 06, 2025 / 10:28 am

rajesh dixit

Farmer Registry Camps
जयपुर। जयपुर जिले में बुधवार को किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन हुआ। शिविर के पहले ही दिन कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों में खासा उत्साह देखा गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर किसान रजिस्ट्री शिविरों में लाभार्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए।
जयपुर जिले में शिविर के पहले ही दिन 3 हजार 417 किसानों की ई-केवाईसी की गई। वहीं, 981 किसानों का भूमि सत्यापन एवं 946 किसानों का एनरोलमेन्ट किया गया। साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से भी लाभांवित किया गया।
शिविर में 1 हजार 530 किसानों की गैर संचारी बीमारियों का उपचार किया गया, 1 हजार 212 किसानों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया तो वहीं, 1 हजार से अधिक किसानों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में 188 किसानों को विद्युत विभाग की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से लाभांवित किया गया।
शिविर में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 27 किसानों को नवीन पट्टे वितरित किए। विमुक्त समुदाय के 8 सदस्यों को पट्टे वितरित किए। स्वामित्व योजना के तहत 94 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, 82 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही 106 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित किया गया। इसके अतिरिक्त शिविर में 452 किसानों को मंगला पशु बीमा योजना से लाभांवित किया गया वहीं, 2 हजार 583 पशुओं का टीकाकरण किया गया। एक हजार से अधिक पशुओं का उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम विभाग की भविष्यवाणी, राजस्थान में अगले सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम

किसान रजिस्ट्री अभियान 31 मार्च तक

एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जयपुर में किसान रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम स्तर पर 31 मार्च 2025 तक प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट किसान आईडी बनाई जा रही है।
शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशु पालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभांवित किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / किसानों को मिली 11 अंकों की विशिष्ट पहचान, स्वास्थ्य से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, मिल रही ढेरों सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो