scriptIND VS AUS: बुमराह ने कोंस्टास को किया क्लीन बोल्ड ! दिखाया इसलिए हैं नंबर 1, वीडियो वायरल | IND VS AUS: Bumrah clean bowled Konstas! This is why he is number 1, video goes viral | Patrika News
खेल

IND VS AUS: बुमराह ने कोंस्टास को किया क्लीन बोल्ड ! दिखाया इसलिए हैं नंबर 1, वीडियो वायरल

Bumrah-konstas Viral Video: मेलबर्न टेस्ट (IND VS AUS) की पहली पारी में जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की कुटाई की थी तब लोगों ने उन्हें खूब सराहा था. यहां तक तो ठीक था, लेकिन कुछ लोग बुमराह की गेंदबाजी पर भी शक करने लगे थे. जिसका जवाब अब भारतीय दिग्गज ने बखूबी दिया है. उन्होंने दूसरी पारी में कोंस्टास को क्लीन बोल्ड कर बताया की आखिर क्यों दुनिया उन्हें टेस्ट का नंबर 1 गेंदबाज कहती है…

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 05:25 pm

kipa shankar

Bumrah copies sam Konstas
IND VS AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह समेत अन्य भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खूब सारे रन बटोरे थे. अब बुमराह ने इस 19 वर्षीय खिलाड़ी से अपना बदला ले लिया है. चौथे दिन भारत की पहली पारी को 369 के स्कोर पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त हासिल की थी. जब दूसरी पारी में कोंस्टास बैटिंग करने आए तो पहले ही ओवर से बुमराह ने उन्हें चकमा दिया. बुमराह का कोंस्टास को आउट करने के बाद सेलिब्रेशन का तरीका भी वायरल हो रहा है, बुमराह ने कोंस्टास की नकल निकाल कर विकेट का जश्न मनाया ।
बुमराह ने पारी के छठे ओवर में कोंस्टास का सेट-अप रचा. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चकमा दिया, वहीं दूसरी गेंद भी उन्होंने बाहर की दिशा में फेंकी लेकिन तीसरी गेंद इन-स्विंग रही जिसने कोंस्टास को चकमा देते हुए स्टंप्स उड़ा दिए. विकेट लेने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई (IND VS AUS) क्राउड पर भी कटाक्ष किया. याद दिला दें कि तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इशारों पर मेलबर्न मैदान में उनके देश के लोग खूब चिल्लाते हुए नजर आए थे. इस तरह कंगारू टीम ने 20 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था, X पर ही लोग इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं, यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, X पर एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया आप भी देखिए

कोंस्टास के साथ बैटल के प्रति उत्साहित हूं- बुमराह

मेलबर्न टेस्ट के दौरान बुमराह ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि वो पहली पारी में पहले दो ओवरों में 6-7 बार कोंस्टास को आउट करने के करीब आए थे. भारतीय गेंदबाज का कहना था कि उन्हें चुनौतियां पसंद हैं और कोंस्टास के साथ बैटल के प्रति उत्साहित हैं. कोंस्टास ने पहली पारी में 65 गेंदों में 60 रन बनाए थे, इस पारी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग पर एक नहीं बल्कि 2 सिक्स भी लगाए थे. वो करीब 3 साल और 4483 गेंदों के बाद बुमराह को छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे, इस मैच में बुमराह ने दूसरी पारी में कोंस्टास को महज आठ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते हुए दिखा दिया है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है… मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने कोंस्टास को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. ब्लू टीम की तरफ से पारी का सातवां ओवर मैदान में लेकर आए बुमराह ने तीसरी गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खिलाने के बाद थोड़ी सी अंदर की तरफ घुमाई. यहां कोंस्टास गेंद को पूरी तरह से समझने में नाकामयाब रहे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके डिफेंस को भेदते हुए सीधे मिडिल स्टंप से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा

बुमराह ने लिए सबसे तेज 200 विकेट

Jaspreet Bumrah Reaches 200 Test Wickets
बूम बूम बुमराह ने एक और कमाल करके मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर धमाल मचा दिया है, जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट विकेट लिया। पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपने दूसरे विकेट के साथ यह बड़ा कारनामा किया। बुमराह ने बर्थडे ब्वॉय ट्रेविस हेड को 1 पर आउट करके अपने 200वें विकेट का जश्न मनाया। यह उपलब्धि उन्होंने अपने 44वां टेस्ट मैच में हासिल की। इस तह बुमराह ने पैट कमिंस और कगिसो रबाडा के खास क्लब में एंट्री की। इतना ही नहीं, बुमराह ने टे्ट क्रिकेट में वह काम कर दिखाया जो आज तक कोई भी बॉलर नहीं कर सका। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अपने 200वें टेस्ट विकेट कुल 8484 गेंद पर हासिल किया। इस तरह वह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी को पछाड़ा। कुल मिलाकर बुमराह 200 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज बने और उनसे आगे वकार यूनिस, डेल स्टेन, और कगिसो रबाडा हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / IND VS AUS: बुमराह ने कोंस्टास को किया क्लीन बोल्ड ! दिखाया इसलिए हैं नंबर 1, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो