scriptMohammed Siraj: बेंगलुरु में सिराज की घातक गेंदबाजी का खुल गया राज़! दिग्गज ने बताया कहां हार गई थी RCB | rcb vs gt ipl 2025 moahmmed siraj against royal challengers bengaluru kane williamson reacts on his bowling | Patrika News
क्रिकेट

Mohammed Siraj: बेंगलुरु में सिराज की घातक गेंदबाजी का खुल गया राज़! दिग्गज ने बताया कहां हार गई थी RCB

Bengaluru vs Gujarat: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार की रात को गुजरात टाइटंस ने मेजबान रॉयल चैलेंजर्स को 8 विकेट से हरा दिया, जो टीम की पहली हार रही।

भारतApr 03, 2025 / 06:28 pm

Vivek Kumar Singh

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj vs RCB, IPL 2025: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार की रात को मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया, जिसमें पूर्व आरसीबी के खिलाड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन ने मोहम्मद सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिराज ने पूरे जोश और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की और अपनी पूर्व टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

सिराज ने शुरुआत में दिए झटके

सिराज ने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी का असर ऐसा रहा कि आरसीबी की टीम महज 42 रन पर 4 विकेट गंवा बैठी और 20 ओवर में 169/8 का स्कोर बना पाई। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिराज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। विलियमसन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “सिराज को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की परिस्थितियों की अच्छी समझ है। उन्होंने पूरे जोश के साथ आक्रामक अंदाज में गेंदबाजी की और बहुत अच्छी गति से गेंदें डालीं। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलना ही था। वहीं, दूसरी पारी में जोस बटलर अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर आए, लेकिन सिराज ने शुरुआती ओवरों में ही मैच की दिशा तय कर दी थी।”
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल (14) और साई सुदर्शन (49) ने तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की और लिविंगस्टोन की गेंद पर छक्का जड़कर महज 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। रदरफोर्ड ने भी 18 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली, जबकि बटलर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 17.5 ओवर में ही टीम को जीत दिलाई और गुजरात टाइटंस की यह लगातार दूसरी जीत रही।

केन ने बटलर को भी सराहा

विलियमसन ने कहा, “नई टीम में आने का जोश कुछ अलग ही होता है और जोस बटलर को गुजरात टाइटंस में यही अनुभव मिला। टीम का माहौल शानदार है। मुझे सबसे ज्यादा यह पसंद आ रहा है कि जब दूसरे बड़े बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश कर रहे हैं, बटलर अपनी रणनीति पर पूरी तरह भरोसा रखते हैं और उसी के अनुसार खेलते हैं। पिछले आठ सालों में बटलर लगातार दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं और उन्होंने कई मैच जिताए हैं। आज भी उन्होंने यही किया, जो गुजरात टाइटंस के लिए आगे के मुकाबलों में अच्छा संकेत है।” गुजरात टाइटंस अब तीन मैचों में चार अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और यह टीम अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Mohammed Siraj: बेंगलुरु में सिराज की घातक गेंदबाजी का खुल गया राज़! दिग्गज ने बताया कहां हार गई थी RCB

ट्रेंडिंग वीडियो