scriptIND vs AUS: भारतीय टीम के सिडनी में हैं डराने वाले आंकड़े, क्या टूटेगा 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड | IND vs AUS Team India Records in New Year Test at sydney cricket ground virat kohli rohit sharma india vs australia 5th test | Patrika News
खेल

IND vs AUS: भारतीय टीम के सिडनी में हैं डराने वाले आंकड़े, क्या टूटेगा 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड

सिडनी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम ने यहां पिछले 47 साल से कोई टेस्ट नहीं जीता है। ऐसे में क्या भारतीय टीम कल से शुरू होने वाले मैच में यह शर्मनाक रिकॉर्ड खत्म कर पाएगा?

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 12:42 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 5th test, Sydney Cricket Ground Record: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। यह भारत के लिए ‘करो या मरो’ मुक़ाबला है। क्योंकि भारत इस सीरीज में मुक़ाबले हार चुका है और 2-1 से पीछे चल रहा है। ऐसे में अगर वह सिडनी टेस्ट भी हार जाता है या यह टेस्ट ड्रा हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी (BGT) अपने नाम कर लेगा। इसी के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल से भी बाहर हो जाएगा।

सिडनी में 47 साल से नहीं जीता भारत

सिडनी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम ने यहां पिछले 47 साल से कोई टेस्ट नहीं जीता है। ऐसे में क्या भारतीय टीम कल से शुरू होने वाले मैच में यह शर्मनाक रिकॉर्ड खत्म कर पाएगा? भारतीय टीम ने सिडनी में अब तक कुल 13 टेस्ट खेले हैं। इसमें से उन्हें मात्र एक में जीत हासिल की है, वहीं 5 मैच हारे हैं और सात ड्रा रहे हैं।
भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 13
जीते: 1
हारे: 5
ड्रॉ: 7

1978 में बिसन सिंह बेदी की कप्तानी में मिली थी जीत

भारत ने यह एक मात्र टेस्ट 1978 में दिग्गज गेंदबाज बिसन सिंह बेदी की कप्तानी में जीता था। तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया था। यह टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा इसलिए इसे ‘न्यू ईयर टेस्ट’ कहा जाता है। सिडनी में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में भारत ने 11 मुकाबले बतौर न्यू ईयर टेस्ट ही खेले हैं। इसके अलावा एक टेस्ट बॉक्सिंग डे और एक टेस्ट 12 दिसंबर से खेला था। 12 दिसंबर को खेला गया टेस्ट टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टेस्ट था। यह मुक़ाबला 1947 में खेला गया था। वहीं सिडनी में बॉक्सिंग डे टेस्ट 1968 में खेला गया था।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया और भारत में रहती है कांटे की टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर होती है। दोनों देशों के बीच अबतक 28 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 11 भारत ने वहीं 12 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है। 5 सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया भारत ने पिछले 10 साल से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने जीती मात्र 2 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नज़र डालो जाए तो यहां 13 सीरीज खेली जा चुकी हैं और भारत ने मात्र 2 सीरीज में कब्जा जमाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 8 सीरीज जीती हैं। भारत ने 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 2-1 से सीरीज हराई थी। वहीं 2020-21 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की थी।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / IND vs AUS: भारतीय टीम के सिडनी में हैं डराने वाले आंकड़े, क्या टूटेगा 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो