सिडनी में 47 साल से नहीं जीता भारत
सिडनी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम ने यहां पिछले 47 साल से कोई टेस्ट नहीं जीता है। ऐसे में क्या भारतीय टीम कल से शुरू होने वाले मैच में यह शर्मनाक रिकॉर्ड खत्म कर पाएगा? भारतीय टीम ने सिडनी में अब तक कुल 13 टेस्ट खेले हैं। इसमें से उन्हें मात्र एक में जीत हासिल की है, वहीं 5 मैच हारे हैं और सात ड्रा रहे हैं।कुल टेस्ट: 13
जीते: 1
हारे: 5
ड्रॉ: 7
1978 में बिसन सिंह बेदी की कप्तानी में मिली थी जीत
भारत ने यह एक मात्र टेस्ट 1978 में दिग्गज गेंदबाज बिसन सिंह बेदी की कप्तानी में जीता था। तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया था। यह टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा इसलिए इसे ‘न्यू ईयर टेस्ट’ कहा जाता है। सिडनी में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में भारत ने 11 मुकाबले बतौर न्यू ईयर टेस्ट ही खेले हैं। इसके अलावा एक टेस्ट बॉक्सिंग डे और एक टेस्ट 12 दिसंबर से खेला था। 12 दिसंबर को खेला गया टेस्ट टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टेस्ट था। यह मुक़ाबला 1947 में खेला गया था। वहीं सिडनी में बॉक्सिंग डे टेस्ट 1968 में खेला गया था।कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया और भारत में रहती है कांटे की टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर होती है। दोनों देशों के बीच अबतक 28 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 11 भारत ने वहीं 12 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है। 5 सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया भारत ने पिछले 10 साल से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है।कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3