दरअसल, इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। बशीर को चोट तीसरे दिन भारत की पहली पारी के 78वें ओवर में लगी, जब रवींद्र जडेजा ने गेंद को वापस बशीर की ओर खेला, जिसे पकड़ने के प्रयास में उनकी अंगुली चोटिल हो गई। चोटिल होने के बाद 21 वर्षीय खिलाड़ी को असहजता महसूस हुई, जिसके कारण उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने ओवर पूरा किया। बशीर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के एकमात्र स्पिनर की भूमिका निभाई।
लॉर्ड्स में केएल राहुल का दूसरा शतक
भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल तीन विकेट पर 145 रन से शुरू किया। राहुल और पंत ने पहला सत्र बेहतरीन तरीके से खेला। दोनों ने रन भी बनाए और विकेट भी बचाया। लेकिन सत्र के आखिरी ओवर में दोनों बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी हो गई, जिसका खामियाजा पंत को रन आउट के रूप में भुगतना पड़ा। अंगुली की चोट से जूझ रहे ऋषभ पंत ने इस बार भी बढ़िया पारी खेली। उन्होंने 112 गेंद में 2 छक्के और 8 चौके की मदद से 74 रन बनाए। पंत ने चौथे विकेट के लिए राहुल के साथ 141 रन की अहम साझेदारी की। केएल राहुल ने मौजूदा ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया। यह लॉर्ड्स में उनका लगातार दूसरा शतक भी है। इससे पहले 2021 में भी उन्होंने यहां शतक लगाया था।