DC vs LSG Probable Playing XI: दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी ऋषभ पंत की टीम, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार मुकाबले में उतरेगी। हालाकि दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 5 बार भिड़ंत हुई। इन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स पर भारी रहा है। इन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैच में जीत हासिल की है जबकि उसे दो मैच में दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा है।हालाकि पिछले सीजन के प्रदर्शन पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच कुल दो बार भिड़ंत हुई थी। इन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स को दोनों बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया था और इसके बाद इसी सीजन के 64वें मैच में 19 रन से मात दी थी।