scriptAUS vs IND 4th Test: मैथ्यू हेडन की यह सलाह मानी तो विराट कोहली खराब फॉर्म से उबरकर सचिन तेंदुलकर जैसा करेंगे कमाल! | Matthew Hayden advises Virat Kohli to draw inspiration from Sachin Tendulkar's disciplined Sydney knock in 2004 | Patrika News
खेल

AUS vs IND 4th Test: मैथ्यू हेडन की यह सलाह मानी तो विराट कोहली खराब फॉर्म से उबरकर सचिन तेंदुलकर जैसा करेंगे कमाल!

AUS vs IND 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली से सिडनी में सचिन तेंदुलकर की अनुशासित पारी से प्रेरणा लेने प्रेरणा लेने की सलाह दी है।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 08:51 pm

satyabrat tripathi

AUS vs IND 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली से सिडनी में सचिन तेंदुलकर की अनुशासित पारी से प्रेरणा लेने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो टेस्ट मैच में फॉर्म हासिल करने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर प्रहार करने की अपनी प्रवृत्ति पर लगाम लगाने को कहा है।
पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा कि मेलबर्न में विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट मिलेगा। उन्हें बस इतना करना है कि क्रीज पर टिके रहने का तरीका खोजना है। उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर प्रहार करने से बचना होगा। उन्हें मेरा सुझाव है कि वह थोड़ा और गेंद की लाइन में आएं और सीधे शॉट खेलने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें

इस भारतीय क्रिकेटर का कमाल, एक ओवर में लगातार लगाए 5 छक्के, देखें वीडियो

इस दौरान मैथ्यू हेडन ने 2004 के सिडनी टेस्ट के दौरान तेंदुलकर की नाबाद 241 रन की ऐतिहासिक पारी को याद करते हुए कि किस तरह से आत्मसंयम से चीजें बदल सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि उसके पास एक शानदार कवर ड्राइव है। सचिन तेंदुलकर के पास भी था, लेकिन उसने इसे एक दिन के लिए दूर रखा। उस वक्त मैं गली में खड़ा होकर सोच रहा था कि यह शानदार, जिद्द से भरी बल्लेबाजी है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खराब फॉर्म से जूझते हुए क्रीज पर 613 मिनट बिताए थे। उन्होंने अपने ऑफ-साइड ड्राइव से पूरी तरह बचते हुए उल्लेखनीय आत्मसंयम और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 Full Schedule: आ गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक शेड्यूल, यहां होगा भारत-पाक का मुकाबला

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन इस वर्ष अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 22 मैच की 30 पारियों में 21.92 की औसत और 78.92 की स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं, उन्होंने अपनी पिछली पांच पारियों में 31.50 की औसत से केवल 126 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / AUS vs IND 4th Test: मैथ्यू हेडन की यह सलाह मानी तो विराट कोहली खराब फॉर्म से उबरकर सचिन तेंदुलकर जैसा करेंगे कमाल!

ट्रेंडिंग वीडियो