scriptMI vs KKR: मुंबई इंडियंस की पहली जीत पर फूले नहीं समाए कप्तान हार्दिक पंड्या, अश्विनी कुमार को लेकर कही बड़ी बात | MI vs KKR Highlights Mumbai Indians Captain Hardika Pandya on Ashwani Kumar | Patrika News
खेल

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस की पहली जीत पर फूले नहीं समाए कप्तान हार्दिक पंड्या, अश्विनी कुमार को लेकर कही बड़ी बात

MI vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 में सोमवार को अपने तीसरे मैच में आखिरकार मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत मिल ही गई। इस मैच में 8 विकेट से एकतरफा जीत के बाद मुंबई के कप्‍तान बेहद खुश नजर आए।

भारतApr 01, 2025 / 08:24 am

lokesh verma

MI vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला गया। इस मैच में एमआई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ और मुंबई ने केकेआर 16.2 ओवर में सिर्फ 116 रनों पर समेट दिया। केकेआर को सस्‍ते में समेटने में डेब्‍यूटेंट अश्विनी कुमार ने चार विकेट हॉल कर अहम भूमिका निभाई और मुंबई इंडियंस ने लक्ष्‍य को 7.1 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई की ये आईपीएल 2025 में पहली जीत रही। इस जीत के बाद हार्दिक पंड्या बेहद खुश नजर आए।

‘घरेलू मैदान पर जीतना बहुत संतोषजनक’

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम की पहली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खासकर घरेलू मैदान पर जीतना बहुत संतोषजनक है। जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया, उसमें सभी ने योगदान दिया। इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। यहां एक नए खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होता है।

पंड्या बोले- अभ्‍यास मैच में देखी थी प्रतिभा 

पंड़्या ने अश्विनी कुमार को लेकर कहा कि इस विकेट ने बस हमें थोड़ा मौका दिया और हमने सोचा कि अश्विनी कुमार इस विकेट पर आकर गेंदबाजी कर सकते हैं। हार्दिक ने बताया कि हमने एक अभ्यास मैच खेला था और उस दौरान ऐसा लगा कि उसके पास वह ज़िप और लेट स्विंग है, उसका एक्शन भी अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ का गेंदबाज है।
यह भी पढ़ें

सबकी विफलता… मुंबई से शर्मनाक हार के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इनके सिर फोड़ा ठीकरा

‘एक तेज़ गेंदबाज़ को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार’

जिस तरह से अश्विनी ने रसेल का विकेट लिया वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था। खासकर, जिस तरह से उसने क्विंटन का कैच लपका। एक तेज़ गेंदबाज़ को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार था। जैसा कि मैंने पहले बताया कि यह सभी के लिए एक शानदार संकेत है कि हम टूर्नामेंट में अपना योगदान दें और हमारे लिए जीत की शुरुआत करें।

Hindi News / Sports / MI vs KKR: मुंबई इंडियंस की पहली जीत पर फूले नहीं समाए कप्तान हार्दिक पंड्या, अश्विनी कुमार को लेकर कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो