scriptनीरज चोपड़ा समेत चार भारतीय एथलीट दोहा डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा, जानें कब शुरू होगी प्रतियोगिता | Star Indian javelin thrower Neeraj Chopra among four Indians to compete in Doha Diamond League on May 16 | Patrika News
खेल

नीरज चोपड़ा समेत चार भारतीय एथलीट दोहा डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा, जानें कब शुरू होगी प्रतियोगिता

Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा समेत चार भारतीय एथलीट 16 मई से शुरू हो रहे प्रतिष्ठित डायमंड लीग के दोहा चरण में हिस्सा लेंगे।

भारतMay 11, 2025 / 10:17 pm

satyabrat tripathi

Neeraj Chopra
Doha Diamond League: स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 16 मई को प्रतिष्ठित डायमंड लीग (डीएल) मीटिंग के दोहा चरण में तीन अन्य हमवतन खिलाड़ियों के साथ भाग लेंगे, क्योंकि यह प्रतियोगिता में देश का अब तक का अधिकतम प्रतिनिधित्व होगा। भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा समेत चार भारतीय एथलीट 16 मई से शुरू हो रहे प्रतिष्ठित डायमंड लीग के दोहा चरण में हिस्सा लेंगे। यह डायमंड लीग में भारत के सबसे अधिक प्रतिभागी हैं।
2023 में इस प्रतियोगिता में 88.67 मीटर के साथ खिताब जीतने वाले नीरज चोपड़ा 2024 में 88.26 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। अब वह पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में किशोर जेना के साथ हिस्सा लेने जा रहे हैं। किशोर जेना ने 2024 में भी भाग लिया था और 76.31 मीटर के थ्रो के साथ नौवां स्थान हासिल किया था।
यह भी पढ़ें

Team India New Test Captain: ऋषभ पंत टेस्ट कप्तान बनने की रेस में आगे! इस खिलाड़ी ने कप्तान बनने से किया मना

पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, 2024 के विजेता चेक गणराज्य के जैकब वडलेज, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहिंग, केन्या के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेनकी डीन जैसे सितारे शामिल होंगे।
डायमंड लीग में हिस्सा लेने वाले अन्य दो भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक गुलवीर सिंह हैं, जो पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में डायमंड लीग में पदार्पण कर रहे हैं और पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भाग ले रही हैं।

Hindi News / Sports / नीरज चोपड़ा समेत चार भारतीय एथलीट दोहा डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा, जानें कब शुरू होगी प्रतियोगिता

ट्रेंडिंग वीडियो