scriptथारुन मन्नेपल्ली ने किदांबी श्रीकांत को हराकर थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह | Patrika News
खेल

थारुन मन्नेपल्ली ने किदांबी श्रीकांत को हराकर थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह

टूर्नामेंट के पहले राउंड में किदांबी श्रीकांत, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 71वें स्थान पर हैं, ने एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से हराया था। लेकिन दूसरे राउंड में उनका मुकाबला थारुन मन्नेपल्ली से हुआ, जिसमें 40 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में किदांबी को 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ थारुन ने मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया।

भारतMay 14, 2025 / 02:23 pm

Siddharth Rai

Syed Modi International Badminton Championship 2024
भारत के थारुन मन्नेपल्ली ने मंगलवार को थाईलैंड ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने ही देश के अनुभवी खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया।

टूर्नामेंट के पहले राउंड में किदांबी श्रीकांत, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 71वें स्थान पर हैं, ने एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से हराया था। लेकिन दूसरे राउंड में उनका मुकाबला थारुन मन्नेपल्ली से हुआ, जिसमें 40 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में किदांबी को 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ थारुन ने मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया।
इससे पहले थारुन ने चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन को 17-21, 21-19, 21-17 से हराया था। मुख्य ड्रॉ के राउंड ऑफ 32 में थारुन मन्नेपल्ली का मुकाबला जस्टिन होह से होगा। वहीं, पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में आयुष शेट्टी भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे। पहले राउंड में 29 मिनट तक चले मुकाबले में आयुष शेट्टी ने फिनलैंड के जोआकिम ओल्डॉर्फ को सीधे गेम में 21-10, 21-11 से हराया लेकिन इसके बाद मलेशिया के जस्टिन होह से 14-21, 20-22 से हारकर बाहर हो गए। पुरुष एकल में सतीश कुमार करुणाकरण को मलेशिया के शोलेह ऐदिल से 17-21, 21-12, 12-21 से हार मिली।
महिला एकल में ईरा शर्मा ने म्यामांर की थेट हटर थुजर को 18-21, 21-12, 21-8 से मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। इसके बाद थमोनवान निथिट्टिकरै से 12-21, 18-21 से हरा गईं। मिश्रित युगल मुकाबले में मोहित जागलान/लक्षिता जागलान की जोड़ी चान यिन चक/एनजी त्स याउ से 8-21-10-21 से हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को होने वाले मुख्य ड्रॉ के मुकाबले लक्ष्य सेन, दुनिया की 10वें नंबर की महिला युगल जोड़ी गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली और उभरती हुई स्टार उन्नति हुड्डा कोर्ट पर उतरेंगी।

Hindi News / Sports / थारुन मन्नेपल्ली ने किदांबी श्रीकांत को हराकर थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो