टूर्नामेंट के पहले राउंड में किदांबी श्रीकांत, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 71वें स्थान पर हैं, ने एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से हराया था। लेकिन दूसरे राउंड में उनका मुकाबला थारुन मन्नेपल्ली से हुआ, जिसमें 40 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में किदांबी को 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ थारुन ने मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया।
भारत•May 14, 2025 / 02:23 pm•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / थारुन मन्नेपल्ली ने किदांबी श्रीकांत को हराकर थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह