scriptसवा घंटे में 62 एमएम बारिश: जलमग्न श्रीगंगानगर, पानी निकासी फेल | Patrika News
श्री गंगानगर

सवा घंटे में 62 एमएम बारिश: जलमग्न श्रीगंगानगर, पानी निकासी फेल

– सावन के पहले सोमवार को इन्द्रदेव की अपार कृपा, मुकलावा में सबसे ज्यादा 96 एमएम बरसात

श्री गंगानगरJul 14, 2025 / 12:45 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर. इलाके में सावन के पहले सोमवार को ​भगवान भोले को रिझाने के लिए श्रद्धालुओं ने ​शिवालयों में जाकर जला​भिषेक किया। वहीं भगवान इन्द्र देव ने शहर में 62 एमएम बरसात कर जला​भिषेक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिले में सबसे ज्यादा बरसात मुकलावा में हुई है, यहां 96 एमएम बरसात देखने को मिली। कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम के अनुसार श्रीगंगानगर में 62 एमएम, सादुलशहर में 25 एमएम, केसरीसिंहपुर में 21 एमएम, श्रीविजयनगर में 11 एमएम बरसात दर्ज की गई है। इस बीच, जिला मुख्यालय पर पानी निकासी फेल नजर आई। शहर के अ​धिकांश इलाकों में पानी इतना ज्यादा भर गया कि पानी निकासी के लिए वेक​ल्पिक व्यवस्था भी हांफ गई। पुरानी आबादी के वार्ड चार के गडढे से पानी निकासी का कोई प्लान नहीं होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया। वहीं गौशाला मार्ग पर वाहनों के इंजन बंद होने के कारण लंबी कतारें लग गई। जवाहरनगर इंदिरा वाटिका के सामने मीरा मार्ग नहर के रूप में दिखाई दे रही थी, यहां से लोग पानी को चीरते हुए बाहर निकले के लिए काफी मशक्कत कर रहे थे। उधर, एसएसबी रोड पर पानी निकासी की दुहाई करते हुए लोग जिला प्रशासन से टैंकर मांगने लगे। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष और इस इलाके की पार्षद कमला बिश्नोई का कहना था कि जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है, लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। हालात खराब है। यही हाल ब्लॉक एरिया का नजर आया। नगर परिषद प्रशासन बार बार एक ही डायलॉग बोल रहा है कि पानी अ​धिक है, ऐसे में अगले तीन से चार घंटे के बाद ​िस्थति सामान्य हो जाएगी।

Hindi News / Sri Ganganagar / सवा घंटे में 62 एमएम बारिश: जलमग्न श्रीगंगानगर, पानी निकासी फेल

ट्रेंडिंग वीडियो