शिक्षा विभाग को भेजी प्रारंभिक रिपोर्ट
इस घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भी भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार, नरेश रणवां सूरतगढ़ सीबीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे, क्योंकि सीबीईओ सुभाष कुमार ढाका दस दिन के अवकाश पर थे। अब विभाग ने ढाका को अवकाश से तत्काल प्रभाव से कार्य पर पुन: बुला लिया है।प्रधानाचार्य और एसीबीईओ के खिलाफ केस दर्ज
घटना के बाद प्रधानाचार्य जसवीर सिंह धालीवाल की पत्नी ने सूरतगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने अपने पति और एसीबीईओ रणवां पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है।फिर नई शर्मनाक घटना में घिरा शिक्षा विभाग
गौरतलब है कि जिले के रायसिंहनगर ब्लॉक के थांदेवाला गांव में हाल ही में सरकारी विद्यालय में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि शिक्षा विभाग फिर एक नई शर्मनाक घटना में घिर गया है।इनका कहना है
सूरतगढ़ ब्लॉक के एक प्रधानाचार्य व एक एसीबीइओ का यह प्रकरण बहुत ही शर्मसार करने वाला है। जांच कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।-गिरजेशकांत शर्मा, सीडीईओ, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर