scriptनशे पर प्रहार: एक करोड़ की हेरोइन बरामद, पंजाब का तस्कर आया काबू | Patrika News
श्री गंगानगर

नशे पर प्रहार: एक करोड़ की हेरोइन बरामद, पंजाब का तस्कर आया काबू

– बॉर्डर पार पाक ड्रग्स माफिया के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना, जांच एजेसिंयां भी करेगी पूछताछ

श्री गंगानगरApr 01, 2025 / 11:26 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर. सदर पुलिस ओर जिला विशेष टीम के संयुक्त प्रयासों से पंजाब के एक युवक से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस तस्करी की सीमा पार से होने की अधिक संभावना है। इस संबंध में अन्य जांच एजेसियों को अवगत कराया गया है। इस आरोपी की संयुक्त पूछताछ हो सकेगी। एसपी ने बताया कि मंगलवार को जिला विशेष टीम के प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई और सदर थाने के एसआई सुनील कुमार की टीमों ने एक कार का पीछा किया। यह कार जिला चिकित्सालय के पीछे ट्रेस हुई। इस कार से आरोपी 32 वर्षीय गुरजंट सिंह पुत्र काबल सिंह को काबू किया। यह आरोपी पंजाब के तरणतारण जिले के सरहाली थाना क्षेत्र गांव डौटिया का रहने वाला है। इसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा बरामद कर गिरफ़तार किया। इस तस्करी में जिस ब्रेजा कार का इस्तेमाल किया जा रहा था वह भी जब्त की गई। सदर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामल दर्ज कर जांच जवाहरनगर थाने के बलवंत कुमार को सुपुर्द की गई है।
बॉर्डर क्रॉस वाली गैंग का सदस्य संभावित
एसपी ने बताया कि पंजाब में कई शातिर तस्कर सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी मंगवाते है। इस गैँग का यह आरोपी सदस्य हो सकता है। इस संबंध में पंजाब पुलिस से फीडबैक मांगा है। इतनी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई इलाके के कई फुटकर तस्करों को देने के लिए यह आरोपी अपनी कार से आया था। इधर, जिला विशेष टीम के अधिकारियों का कहना है कि यह आरोपी पिछले पांच महीने से इलाके में सक्रिय था। इसने हनुमानगढ़ जिले में भी हेरोइन की खेप पहुंचाई है। इधर, इस आरोपी के गिरफत में आने के बाद खुफिया जांच एजेसिंयां भी अलर्ट हो गई है।

Hindi News / Sri Ganganagar / नशे पर प्रहार: एक करोड़ की हेरोइन बरामद, पंजाब का तस्कर आया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो