scriptबोल संगते जयकारा बाजां वाले दा: नगर कीर्तन में उमड़ी श्रद्धा, गुरु महिमा का गुणगान | Patrika News
श्री गंगानगर

बोल संगते जयकारा बाजां वाले दा: नगर कीर्तन में उमड़ी श्रद्धा, गुरु महिमा का गुणगान

गुरु गोविंदसिंह जयंती के उपलक्ष्य में निकली शोभा यात्रा, लंगर व कीर्तन दीवान आज

श्री गंगानगरJan 04, 2025 / 07:47 pm

Ajay bhahdur

बोल संगते जयकारा बाजां वाले दा: नगर कीर्तन में उमड़ी श्रद्धा, गुरु महिमा का गुणगान

श्रीकरणपुर. दुर्गा मंदिर के निकट पंज प्यारों के साथ निकलती शोभा यात्रा। -पत्रिका

श्रीकरणपुर @ पत्रिका. गुरु गोविंदसिंह जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाली गई। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा की ओर से निकले नगर कीर्तन में पंज प्यारे व उनके पीछे पालकी में सजे श्रीगुरु ग्रंथ साहिब व सैंकड़ो श्रद्धालु साथ चल रहे थे।
जानकारी अनुसार सुबह करीब 11 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा में अरदास के साथ शोभा यात्रा का आगाज किया गया। सेवादारों ने झाड़ू लगाकर गुरुग्रंथ साहब के लिए मार्ग की साफ सफाई की। इस दौरान बाबा दीपसिंह गतका अखाड़ा रायसिंहनगर की ओर से साहसिक करतब दिखाए गए। वहीं, रागी जत्थे ने गुरु महिमा का गान किया। इस दौरान अज खुशी गुरु दे औण दी राहां च फुल बरसावां मैं और बोल संगते जयकारा बाजा वाले दा आदि शबद पेश किए गए। कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर निकले नगर कीर्तन का अरोड़वंश गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, गुरुद्वारा नानक दरबार व अन्य श्रद्धालुओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। वार्ड-25 गुरुसर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से लंगर बरताया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी समिति सचिव जगतार सिंह, कैशियर हरेंद्रसिंह छाबड़ा, मैनेजर गुरप्रीत सिंह, सुखमंदर सिंह, हरजिंद्र सिंह, प्रदीपसिंह अश्क, मनमोहन सिंह, कर्म सिंह, अवतारसिंह चहल, जसपालसिंह बबला, गुरप्रीतसिंह चहल, अमृतपालसिंह समरा व रामसिंह बराड़ आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। इसके अलावा महिला मंडली में शामिल पार्षद इंद्र कौर, सर्वजीत कौर, कुलवीर कौर सैनी, तेजेंद्रपालकौर बराड़, गुरमीत कौर, शालू धवन व तृप्ता मोंगा आदि ने भी व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

आज सजेगा दीवान, बरताया जाएगा लंगर

गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सेवादार प्रदीपसिंह अश्क ने बताया कि रविवार को अखंड पाठ भोग के बाद दीवान-कीर्तन सजाए जाएंगे। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा। हजूरी रागी जत्था भाई मंगल सिंह फाजिल्का (पंजाब), ढाडी जत्था भाई गगनदीप सिंह श्रीअमृतसर साहिब के साथ भाई मनदीप सिंह गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से गुरु महिमा का गान किया जाएगा। लंगर सेवा के लिए स्त्री सत्संग सभा, श्रीसुखमणी साहब सेवा सोसायटी व भाई कन्हैया सेवा सोसायटी को दायित्व सौंपा गया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / बोल संगते जयकारा बाजां वाले दा: नगर कीर्तन में उमड़ी श्रद्धा, गुरु महिमा का गुणगान

ट्रेंडिंग वीडियो