सडक़ निर्माण को लेकर यह हुआ था अनुबंध
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सडक़ का निर्माण कार्य 15 नवम्बर, 2019 को सादुलशहर के शहीद भगत ङ्क्षसह चौक से लेकर चाइयां वाया संगरिया तक 95 किमी. बनाने का अनुबंध केएमपी इंफ्रा कम्पनी से हुआ था। सडक़ निर्माण 5 मई, 2020 को शुरू हुआ था, जिस पर 202 करोड़ 74 लाख रुपए व्यय होने थे। सडक़ का निर्माण कार्य 6 दिसम्बर, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य था। सडक़ निर्माण कार्य लम्बे समय तक अधरझूल में होने के कारण आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं भी हो रही थी व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
टोल प्लाजा का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण
सादुलशहर से चाइयां वायां संगरिया तक इस टोल सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर चलने वाली निजी बसों के संचालकों, मालवाहक व निजी वाहन चालकों को टोल टैक्स देना पड़ेगा। सादुलशहर से करीब 15 किमी. दूर गांव किशनपुरा उतरादा के पास कम्पनी की ओर से टोल प्लाजा का निर्माण कार्य करीब पूर्ण कर लिया गया है। सरकार से स्वीकृति मिलते ही इस सडक़ पर टोल लगना शुरू हो जाएगा।
अधूरे निर्माण का पत्रिका ने भी उठाया था मुद्दा
गत पांच वर्ष से इस सडक़ के अधूरे पड़़ सडक़ निर्माण कार्य को लेकर राजस्थान पत्रिका ने समय-समय पर शासन-प्रशासन को जगाने के लिए समाचार प्रमुखता से प्रकाशित कर सामाजिक सरोकार का कार्य किया है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। सडक़ निर्माण कार्य से लेकर डिवाइडर निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के समाचार पत्रिका ने स्वयं व जनता की ओर से उठाई गई इस मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।