बता दें कि पांच वर्षीय रूद्र का बुधवार सुबह 11.40 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया था। इस संबंध में बच्चे के दादा रामदेव कॉलोनी निवासी भारत भूषण शर्मा ने दोपहर एक बजे पुलिस सूचना दी और बताया कि अज्ञात बाइक सवार गली में खेल रहे उनके पौत्र रूद्र का अपहरण कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें भेजी गई।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं जिसमें बाइक पर सवार दो जने बच्चे का ले जाते दिखाई दिए। बच्चे का अपहरण करने वालों ने बच्चे के दादा को वाट्सअप कॉल कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के बारे में अभी कोई भी खुलासा करने से इनकार कर दिया है। हालांकि एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच करेगी, आरोपियों का खुलासा बाद में किया जाएगा।
बच्चे के अपहरण के समय पूरा परिवार था घर में
बच्चे रूद्र के अपहरण की वारदात के समय पिता करण (30) रामदेव कॉलोनी स्थित घर में ही रुद्र आर्किटेक्ट एंड कंसल्टेंट फर्म चलाते हैं। जब बच्चे का अपहरण हुआ, तब मां प्रियंका , पिता करण और छह माह की छोटी बहन कनु घर के भीतर ही थे।