scriptजिला निरस्त होते ही अनूपगढ़ की राजनीति में उबाल, एक साथ इतने पार्षदों ने किया इस्तीफा देने का एलान | Many councilors announced their resignation after Anupgarh district was abolished | Patrika News
श्री गंगानगर

जिला निरस्त होते ही अनूपगढ़ की राजनीति में उबाल, एक साथ इतने पार्षदों ने किया इस्तीफा देने का एलान

Rajasthan District News: पार्षदों ने कहा कि यह कदम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया है। उन्होंने कहा कि जिले के मुद्दे पर जनता की भावनाएं सरकार के विरोध में हैं।

श्री गंगानगरJan 01, 2025 / 02:14 pm

Rakesh Mishra

Anupgarh district cancelled

पत्रिका फोटो

अनूपगढ़ जिले के निरस्त होने के निर्णय को लेकर स्थानीय राजनीति में उबाल आएगा। जिले को बहाल रखने की मांग के साथ वार्ड नंबर 15 के पार्षद एवं नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल, वार्ड 12 के राकेश सोनी, वार्ड 17 के सुखविंदर मक्कड़, वार्ड 18 के राजू चलाना, वार्ड 21 के संजय अरोड़ा, वार्ड 22 के भूपेंद्र सिंह और वार्ड 26 की पार्षद रीटा रानी की ओर से उनके पति अशोक मिड्ढा ने अपने पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।
यह निर्णय देर शाम को पार्षद राजू चलाना के कार्यालय पर हुई बैठक में लिया गया। पार्षदों ने कहा कि यह कदम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया है। उन्होंने कहा कि जिले के मुद्दे पर जनता की भावनाएं सरकार के विरोध में हैं। इस विरोध को और ताकत देने के लिए व जनता के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

जनता की भावना को देखते हुए फैसला

उन्होंने कहा कि जिस जनता ने उन्हें चुन कर उन्हें पालिका भी भेजा। उस जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार के खिलाफ यह आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ अन्य पार्षद भी इस सरकार के निर्णय के खिलाफ समर्थन देंगे।

बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा

उनका कहना है कि यदि राजस्थान सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो सामूहिक रूप से इस्तीफे की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।पार्षदों का कहना है कि जिले को बहाल करने के लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे। इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच भी रोष का माहौल है और जल्द ही जो प्रदर्शन चल रहा है उसको और बड़ा किया जाएगा।
गौरतलब है कि विरोध को और अधिक संगठित करने के लिए सभी पार्षद एक बैठक आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। उनका उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाकर इस निर्णय को पलटवाना है। जिला निरस्तीकरण से जुड़ा यह मुद्दा अब अनूपगढ़ नगरपरिषद के लिए गंभीर राजनीतिक मुद्दा बन सकता है।

Hindi News / Sri Ganganagar / जिला निरस्त होते ही अनूपगढ़ की राजनीति में उबाल, एक साथ इतने पार्षदों ने किया इस्तीफा देने का एलान

ट्रेंडिंग वीडियो