scriptमूल्यांकन परिणाम के बाद आएगी राष्ट्रीय स्तरीय जांच टीम | Patrika News
श्री गंगानगर

मूल्यांकन परिणाम के बाद आएगी राष्ट्रीय स्तरीय जांच टीम

सूरतगढ़.स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बारह इकाइयों की बारीकी से जांच पूर्ण कर गई। अंतिम दिन व्यवस्थाएं पूर्ण होने पर चिकित्सालय को मूल्यांकन परिणाम भी अनुकूल आने की उम्मीद बढ़ गई है।

श्री गंगानगरMar 03, 2025 / 05:41 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़.स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बारह इकाइयों की बारीकी से जांच पूर्ण कर गई। अंतिम दिन व्यवस्थाएं पूर्ण होने पर चिकित्सालय को मूल्यांकन परिणाम भी अनुकूल आने की उम्मीद बढ़ गई है। ऐसा होने की स्थिति में राष्ट्रीय स्तरीय टीम चिकित्सालय की गुणवत्ता जांचने के लिए आएगी।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चुरू से आई राज्य स्तरीय टीम के सदस्य हेल्थ मैनेजर डॉ.अनुज शर्मा,आयुर्वेदिक चिकित्सक कमलेश कुमार व नर्सिग ऑफिसर बजंरग लाल हर्षवाल की टीम आई। प्रथम दिन जांच के बाद शनिवार को पुन: टीम अधिकारियों ने अलग-अलग इकाइयों की बारीकी से जांच की गई। इसमें लेबर रूम एनबीएसयू, ओटी, आईपीडी, रेडियोलॉजी, ओपीडी, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच केन्द्र, ब्लड स्टोरेज यूनिट, अमरजेंसी आदि शामिल रहे। टीम अधिकारियों ने चेकलिस्ट के हिसाब से कार्य करने के लिए निर्देश दिए। अंतिम दिन व्यवस्थाएं अच्छी दिखाई दी। निरीक्षण का मूल्यांकन परिणाम एक माह बाद आएगा।परिणाम अनुकूल रहने की स्थिति राष्ट्रीय स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम आएगी। इसके लिए परिणाम घोषणा होने के साथ से ही चिकित्सालय स्टाफ को तैयारियां शुरू करनी होगी।
यह भी पढ़े…

महाकुंभ में वायरल हुआ IIT बाबा हिरासत में… जयपुर पुलिस ने होटल से पकड़ा

तीन साल तक एक बैड के लिए दस हजार रुपए मिलेंगे

जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय मूल्यांकन पर खरे उतरने पर सीएचसी को गुणवत्ता का प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम आएगी। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की स्थिति में सीएचसी को प्रत्येक बैड के लिए आगामी तीन साल तक दस हजार रुपए तथा स्टाफ कर्मियों को पचीस प्रतिशत राशि भी देय होगी। तीन साल पूर्ण होने से पूर्व राष्ट्रीय स्तरीय टीम एक बार पुन: चिकित्सालय की गुणवत्ता की जांच करेगी। यहां सबसे खास बात यह है कि वर्तमान में चिकित्सालय के 75 बैड है तथा हालही यह चिकित्सालय उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत हुआ है। इसके साथ ही चिकित्सालय के 100 बैड होने की स्थिति में भी राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर प्रति बैड के हिसाब से केन्द्र सरकार से राशि मिलेगी।
यह भी पढ़े…

आधा शहर हो रहा लाभान्वित, ओपीडी तीन गुणा तक बढ़ी, मिल रही इनडोर सेवा भी

गाइडलाइन की पालना व सफाई व्यवस्था पर रहा फोक्स

चिकित्सालय में हालही में दो तरह की राज्य स्तरीय टीमों ने निरीक्षण किया। कायाकल्प के तहत आई टीम ने चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। वही, एनक्यूएएस टीम ने निर्धारित गाइडलाइन के हिसाब से कार्य करने की हिदायत दी। राज्य स्तरीय अधिकारियों की टीमों ने चिकित्सालय कर्मियों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वही, विधायक डूंगरराम गेदर ने भी निरीक्षण में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़े…

http://India’s Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया को SC से मिली राहत, ‘The Ranveer Show’ फिर से होगा प्रसारित

राजियासर सीएचसी की जांची गुणवत्ता

स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तरीय तीन सदस्य टीम ने राजियासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का पुन: निरीक्षण किया। टीम ने गुणवत्ता से संबंधित जारी गाइडलाइन के बारे में भी चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीम के सदस्य हेल्थ मैनेजर डॉ. अनुज शर्मा, आयुर्वैदिक चिकित्सक कमलेश कुमार व नर्सिंग ऑफिसर बजरंग लाल ने अधिकारियों ने गुणवत्ता की फाइलों को पूर्ण करने, मरीज का फीबैक लेने, भर्ती मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करने, लैब का समय लिखने तथा आवश्यक स्थान पर कर्मचारियों तथा चिकित्सकों के मोबाइल नंबर अंकित करने के बारे में बताया। इस दौरान टीम ने अग्निशमन की ट्रेनिंग दी गई। गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन यंत्र व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। केंद्र में नई विद्युत फिटिंग की गई तथातथा रंग रोगन किया गया। इसके साथ ही नए बोर्ड लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नया लुक दिया गया।

Hindi News / Sri Ganganagar / मूल्यांकन परिणाम के बाद आएगी राष्ट्रीय स्तरीय जांच टीम

ट्रेंडिंग वीडियो