अगले सप्ताह आएगे एफसीआई के महाप्रबंधक
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के खरीद केन्द्रों पर एफसीआई के उच्चाधिकारी जाकर किसानों व व्यापारियों से गेहूंू की सरकारी खरीद को लेकर चर्चा कर रहे हैं। एफसीआई के महाप्रबंधक चौधरी अभिरित अगले सप्ताह सूरतगढ़ क्षेत्र का दौरा करेंगे। महाप्रबंधक नई धानमंडी मे व्यापारियों के साथ भी बैठक करेंगे। गौरतलब है कि इस बार गेहूं की सरकारी खरीद के लिए एफसीआई एजेंसी तिलम संघ के बाद में आई है। इससे पूर्व तिलम संघ को गेहूं की सरकारी खरीद का जिम्मा मिला। लेकिन व्यापारियों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने तिलम संघ के साथ साथ एफसीआई को भी गेहूं की सरकारी खरीद करने के आदेश जारी किए।मूंगफली की सरकारी खरीद सम्पन्न, रिकॉर्ड हुई खरीद
क्रय विक्रय समिति की ओर से नई धानमंडी में मूंगफली की सरकारी खरीद कार्य शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस बारखरीद केन्द्र पर 691 किसानों को टोकन जारी हुए। इसमें से 689 किसानों ने अपना माल तुलवाया। इस बार 65,445 बैग मूंगफली की सरकारी खरीद हुई। खरीद केन्द्र प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मूंगफली की सरकारी खरीद 18 नवम्बर 2024 को शुरू हुआ। यह कार्य 15 फरवरी को समाप्त होना था, लेकिन राज्य सरकार के आदेशानुसार यह कार्य 28 फरवरी तक हुआ। वही, मूंग की सरकारी खरीद कार्य 18 अक्टूबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक हुआ। इसके तहत 6766 बैग मूंग की खरीद हुई। खरीद कार्य के बाद मूंग के 4160 तथा मूंगफली के 1712 बैग खाली बच गए हैं। क्रय विक्रय सहकारी समिति के आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2019-20 में मूंगफली के 59,055 बैग व मूंग के 4347 बैग,2020-21 में मूंगफली के 15,523 बैग व मूंग के 2661 बैग, 2021 से 2023 तक मूंगफली की सरकारी खरीद शून्य रही। वही, वर्ष 2024-25 में 65,445 बैग मूंगफली खरीद हुई। इसी तरह वर्ष 2021-22 में मूंग के 2166 बैग,2022-23 में 285 बैग, 2023-24 में शून्य, 2024-25 में 6766 बैग मूंग की सरकारी खरीद हुई।